खुशखबरी : यमुना प्राधिकरण स्टार्टअप को सस्ती जमीन देगा

खुशखबरी : यमुना प्राधिकरण स्टार्टअप को सस्ती जमीन देगा

खुशखबरी : यमुना प्राधिकरण स्टार्टअप को सस्ती जमीन देगा

Tricity Today | Yamuna Authority

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 26 जनवरी को  इंडस्ट्रियल कलस्टर विकसित करने के लिए 1,000 एकड क्षेत्रफल वाली भूखंड योजनाएं लांच की थीं। इन योजनाओं में आवेदन करने के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं। इन तीनों स्कीम में 10 लाख लोगों को रोजगर मिलेगा। इनमें से एमएसएमई स्कीम में 20 प्रतिशत प्लॉट स्टार्टअप के लिए आरिक्षत करने का फैसला प्राधिकरण ने लिया है।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि स्टार्टअप स्कीम में 300 वर्ग मीटर साइज के प्लॉट भी शामिल किए गए है। वहीं, अब 4,000 वर्ग मीटर से कम साइज के प्लॉट के लिए आवेदन करने वालों को आसानी होगी। सीए सर्टिफिकेट नहीं देना पड़ेगा। इसकी जगह बैंक की बैलेंस शीट बैंक मैनेजर से सत्यापित करने देनी होगी। कंपनी का टर्न ओवर सर्टिफिकेट खुद का हस्ताक्षरयुक्त लगाना होगा। सेल्स डिकलेरेशन देना होगा। डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 10 फरवरी से तीनों स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं। तीनों स्कीम 13 मार्च तक ओपन रहेंगी। 300 से लेकर 4000 वर्ग मीटर साइज के प्लॉट के लिए ड्रा 24 जून को कराया जाएगा। जबकि, 4000 वर्ग मीटर से बड़े क्षेफल के प्लॉट साक्षत्कार के आधार पर आवंटित होंगे।

तीनों इंडस्ट्री में भूखंडों की दरें

यमुना प्राधिकरण ने तीनों इंडस्ट्री के प्लॉट का रेट 4,000 से लेकर 6,670 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखा है। 300 से लेकर 4,000 वर्ग मीटर प्लॉट का रेट 6,670 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। जबकि, 4,000 वर्ग मीटर से बड़े साइज का रेट 4,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखा गया है।

तीनों कलस्टर में कॉमन फैसेलिटी सेंटर

सीईओ  ने बताया कि तीनों इंडस्ट्रियल कलस्टर में कामन फैसेलिटी सेंटर बनाए जाएगे। इसके लिए 15000 वर्ग मीटर जमीन रिर्जव कर दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.