यमुना प्राधिकरण 2 मार्च से आवंटियों को 13 सुविधाएं ऑनलाइन देगा

यमुना प्राधिकरण 2 मार्च से आवंटियों को 13 सुविधाएं ऑनलाइन देगा

यमुना प्राधिकरण 2 मार्च से आवंटियों को 13 सुविधाएं ऑनलाइन देगा

Tricity Today | Yamuna Authority

यमुना प्राधिकरण दो मार्च को अलाटी मैनेजमेंट सिस्टम (एएमसी) शुरू कर देगा। इसी तैयारी पूरी हो गई हैं। प्राधिकरण में इसका प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसमें 13 सुविधाओं को ऑनलाइन किया गया है।

युमना प्राधिकरण ने अपने आवंटियों के लिए अलाटी मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया है। इस सिस्टम के जरिये आवंटी को दफ्तर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नक्शा पास कराने से लेकर आवंटन तक का काम ऑनलाइन हो सकेगा। इसमें काम नहीं करने वाले अफसरों की जवाबदेही भी तय हो जाएगी। तय समय पर काम नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि दो मार्च को यह सिस्टम शुरू हो जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.