यथार्थ अस्पताल ने स्वास्थ्य विभाग को एक हजार पीपीई दिए

यथार्थ अस्पताल ने स्वास्थ्य विभाग को एक हजार पीपीई दिए

यथार्थ अस्पताल ने स्वास्थ्य विभाग को एक हजार पीपीई दिए

Tricity Today | Yatharth Hospital gave one thousand PPE to Health Department

यर्थाथ अस्पताल ने कोविड 19 की लड़ाई के लिए जरूरी सामान दिया

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कोविड-19 की लड़ाई में जुटा हुआ है। कोविड-19 के जनपद प्रभारी और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण संसाधनों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। बुधवार को यर्थाथ अस्पताल ने डॉक्टरों के लिए एक हजार पर्सनल प्रोटेक्शन एक्यूपमेंट (पीपीई) किट भेंट की। इससे डॉक्टरों को राहत मिलेगी।

यर्थाथ अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में कोविड 19 के जनपद प्रभारी नरेंद्र भूषण, डीएम सुहास एल वाई, सीएमओ डॉ. एपी चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। यहां पर यर्थाथ अस्पताल के डॉ. अजय त्यागी, डॉ. कपिल त्यागी ने इन अफसरों को 1 हजार पीपीई,100 मास्क एन-95,10 चश्मे, 2000 फेस शील्ड, 100 सेनेटाइजर 5 इंफ्रा रेड थर्मामीटर भेंट किए। कोविड 19 की लड़ाई के लिए यह सहायता की गई है।

स्वर्ण नगरी में डॉग शेल्टर होम बना
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को  स्माल एनीमल वैन शुरू की। इस वैन के जरिये एक एनजीओ आवारा कुत्तों की स्टेरिलाइजेशन व वैक्सीनेशन करेंगे। इसके अलावा प्राधिकरण ने स्वर्ण नगरी में डॉग शेल्टर होम भी बनाया है। यहां आवारा कुत्तों का इलाज भी हो सकेगा। अगर किसी को अपने इलाके के कुत्तों का स्टेरिलाइजेशन व वैक्सीनेशन कराना है तो इन नंबरों 9599332039, 9643232803 9810000254, 9999382880 फोन कर सकते हैं। यहां से समस्या का समाधान हो सकेगा। सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि इस सुविधा से आवारा कुत्तों का वैक्सीनेशन कराने में मदद मिलेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.