BREAKING: ग्रेटर नोएडा वेस्ट का यथार्थ अस्पताल कोविड-19 का इलाज करेगा, 200 बेड के लिए सीधे जांच और भर्ती होगी

BREAKING: ग्रेटर नोएडा वेस्ट का यथार्थ अस्पताल कोविड-19 का इलाज करेगा, 200 बेड के लिए सीधे जांच और भर्ती होगी

BREAKING: ग्रेटर नोएडा वेस्ट का यथार्थ अस्पताल कोविड-19 का इलाज करेगा, 200 बेड के लिए सीधे जांच और भर्ती होगी

Tricity Today | यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल को उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से बीमार लोगों की जांच और इलाज करने की मंजूरी दे दी है। अस्पताल में 200 बेड की सुविधा विकसित कर ली गई है, लेकिन अब अस्पताल में कोरोना वायरस के अलावा किसी दूसरी बीमारी का इलाज नहीं किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई है कि लोग सीधे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल में आकर कोविड-19 की जांच करवा सकते हैं और इलाज के लिए भर्ती हो सकते हैं।

यथार्थ अस्पताल के प्रवक्ता गुल मोहम्मद ने बताया कि शासन और जिला प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अस्पताल को कोविड-19 का इलाज करने की मंजूरी दे दी है। अस्पताल में 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड विकसित कर लिया गया है। वहां लोग संक्रमण की जांच करवा सकते हैं और उसके बाद इलाज हासिल कर सकते हैं। यह सुविधा सीधे आपातकालीन सेवा में जाकर हासिल की जा सकती है।

आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अभी सरकारी और गैर सरकारी पांच अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित लोगों का उपचार किया जा रहा है। अभी तक इन 5 अस्पतालों में 800 बेड की व्यवस्था चल रही है। जिसमें वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इलाज के लिए अस्पताल का आवंटन करते हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यथार्थ अस्पताल को कोविड-19 का इलाज करने की मंजूरी मिलने के बाद यह जिले में छठा अस्पताल होगा। इसमें 200 बेड की सुविधा है। लिहाजा जिले में अब 1000 बेड कोरोना का इलाज करने के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

अभी तक पांचों अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की मंजूरी की आवश्यकता होती थी। यथार्थ अस्पताल में अब लोग सीधे जाकर उपचार करवा सकते हैं। अभी तक नोएडा में सुपर स्पेशलिटी चाइल्ड हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, शारदा अस्पताल, कैलाश अस्पताल और नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में वायरस के संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.