योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं, पूरा कार्यक्रम

योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं, पूरा कार्यक्रम

योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं, पूरा कार्यक्रम

Google Image | Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे। इस दौरान आज शाम पहले जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। फिर जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहली बैठक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों पर होगी। इसके बाद जिले के तीनों विकास प्राधिकरणों के विकास कार्यों की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 बजे ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। सीएम हेलीकॉप्टर से गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर उतरेंगे। सबसे पहले शाम 7 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर और जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह शामिल होंगे।

शनिवार की सुबह 9:30 बजे नोएडा में नए कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। नोएडा में यह मॉडर्न कोविड-19 अस्पताल बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और टाटा ट्रस्ट ने मिलकर बनाया है। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते इस बार मुख्यमंत्री के साथ जिले के उद्यमी, किसान और दूसरे सामाजिक संगठन मुलाकात नहीं कर पाएंगे।

जिला प्रशासन और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेट प्लेन के जरिए गाजियाबाद हिंडन हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर लेकर ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 7:00 बजे सांसद डॉ महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, दादरी के विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर, जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, गौतमबुद्ध नगर भाजपा के अध्यक्ष विजय सिंह भाटी और नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के साथ बैठक करेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.