Tricity Today | Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ग्रेटर नोएडा आए। कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को जिले के गांवों का खास ख्याल रखने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा, गांवों में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। शहरों के साथ-साथ गांवों पर पूरा ध्यान दें।
योगी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के गांवों में भोजन, दूध, राशन आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस बैठक में भी सीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ध्यान रखने को कहा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बाबत लोगों को जागरूक किया जाए।
हम आपको बता दें कि गांवों की परेशानी पर ट्राई सिटी टुडे ने स्पेशल रिपोर्ट पब्लिश की थी। जो शासन तक गई थी। जिसके बाद शासन ने तीनों विकास प्राधिकरणों और जिला प्रशासन को गांवों पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया था। अब एक बार फिर सोमवार को मुख्यमंत्री ने यह आदेश अफसरों को दिया है।