गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले, मरीजों की संख्या 24 हजार के पार

नोएडा कोरोना अपडेट गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले, मरीजों की संख्या 24 हजार के पार

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले, मरीजों की संख्या 24 हजार के पार

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए हैं। अब जिले में संक्रमण के कुल मामले 24 हजार के पार चले गए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी है। अब तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 23,060 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण से 85 लोगों की मौत हुई हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के 101 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 24,038 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 106 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। वहीं विभिन्न अस्पतालों में 893 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 23,060 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से 85 लोगों की मौत हुई है।

देश में एक दिन में 30,006 नए मामले, कुल मामले 98,26,775 हुए

देश में कोरोना वायरस के एक दिन के भीतर 30,006 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 98.26 लाख हो गए। वहीं 93,24,328 लोगों के संक्रमण से उबरने से संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर शनिवार को 94.88 फीसदी हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल 98,26,775 मामले हैं। 24 घंटे के भीतर 442 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,42,628 पर पहुंच गई है।

इन आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की दर और घट गई है। यह अब 1.45 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,59,819 लोगों का इलाज चल रहा है जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 3.66 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 11 दिसंबर तक कुल 15,26,97,399 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की गई जिनमें से 10,65,176 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.