Noida : गौतमबुद्ध नगर के 12 बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर आयकर विभाग की रडार पर हैं। इनमें छोटे और बड़े, दोनों तरह के बिल्डर शामिल हैं। विभाग जल्द ही इन पर कार्रवाई की तैयारी में है। विभाग के पास में सूचना है कि बिल्डर ने फ्लैट मालिकों से 40 से 50 फीसदी रकम नकद में ली है। इतना ही नहीं बिल्डर ने भी काफी लेनदेन नकद में किया है।
टैक्स चोरी का मामला
कर चोरी के लिए बिल्डर ने यह तरीका अपनाया है। इनमें बिल्डर के दफ्तर न सिर्फ नोएडा बल्कि दिल्ली और अन्य स्थानों पर भी हैं। हाईराइज सोसाइटी बनाने वाले बिल्डर ही नहीं पांच से छह माले की इमारत बनाकर फ्लैट बेचने वाले बिल्डर भी गड़बड़ी कर रहे हैं। विभाग ने खुफिया सूचना से मिलने वाली सूचना के आधार पर जानकारी जुटाई है।
विभाग ने बिल्डरों की सूची तैयार की
बिल्डरों की सूची बनाकर विभाग ने कार्रवाई की थी कर चोरी की पुष्टि होने पर विभागों से इसकी वसूली होगी। विभाग की ओर से इससे पहले भी बिल्डरों की सूची बनाई गई थी और उसके आधार पर कार्रवाई हुई थी। इनमें ओमेक्स, एस ग्रुप समेत अन्य बिल्डरों पर कार्रवाई शामिल है। टीम ने निवास स्थान के अलावा कॉरपोरेट दफ्तर पर भी जांच की थी और दस्तावेज जब्त किए थे।