Noida News : गौतमबुद्ध नगर में जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को जिले में करोना के 142 नए मरीज मिले हैं। पिछले 8 दिनों में रोजाना मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा मिल रही हैं, लेकिन एक चिंता का विषय यह है कि बढ़ते मामलों के कारण भी लोग लापरवाही बरत रहे है।
जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 732 पहुंची
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.अमित कुमार ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस रिपोर्ट 142 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 732 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 99 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस समय 27 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि और मरीज होम आइसोलेशन मे अपना उपचार करवा रहे हैं। इस समय जिले में कोई भी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं है।
अब तक 491 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते अब तक 491 लोगों की गौतमबुद्ध नगर में मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 1,793 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। पिछले एक सप्ताह में संक्रमण दर 6.5 फीसद रही है। स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा संदिग्ध मरीजों की जांच करने का प्रयास कर रहा है। सभी सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में जांच निशुल्क की जा रही है।