15 बिल्डर डूबने के कगार पर, एनसीएलटी में चल रही है सुनवाई, देखिए पूरी लिस्ट

नोएडा से बड़ी खबर : 15 बिल्डर डूबने के कगार पर, एनसीएलटी में चल रही है सुनवाई, देखिए पूरी लिस्ट

15 बिल्डर डूबने के कगार पर, एनसीएलटी में चल रही है सुनवाई, देखिए पूरी लिस्ट

Tricity Today | Symbolic Image

Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिले के रियल एस्टेट सेक्टर और प्रॉपर्टी बाजार के लिए अच्छी खबर नहीं है। नोएडा शहर में काम कर रहे 15 बिल्डर लगभग डूबने के कगार पर पहुंच गए हैं। इनके खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में सुनवाई चल रही है। एनसीईआरटी के आदेश आने के बाद इन बिल्डरों की हाउसिंग परियोजनाओं में घर खरीदने वाले परिवारों का भविष्य तय होगा। सोमवार को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की ओर से शहर की 115 हाउसिंग परियोजना से जुड़ी सूचनाएं सार्वजनिक की गई हैं। जिससे यह जानकारी मिली है। इन सारे बिल्डरों पर अथॉरिटी के 4,233 करोड़ रुपए बकाया हैं। इनकी हाउसिंग परियोजनाओं में 24,980 फ्लैट खरीदार फंसे हुए हैं।

बुरे दौर में बड़ी-बड़ी हाउसिंग परियोजनाएं
नोएडा अथॉरिटी की ओर से सार्वजनिक किए गए डाटा से पता चलता है कि बड़ी-बड़ी हाउसिंग परियोजनाएं बुरे दौर से गुजर रही हैं। इनमें कई नामचीन बिल्डर शामिल हैं। मसलन, सुपरटेक लिमिटेड की दो बड़ी हाउसिंग परियोजनाएं एनसीएलटी में कार्यवाही का सामना कर रही हैं। अजनारा इंडिया लिमिटेड, रेड फोर्ट जहांगीर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड, शुभकामना बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, लॉजिक्स सिटी डेवलपर, 3-सी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, टुडे होम्स नोएडा प्राइवेट लिमिटेड और लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी डूबने के कगार पर खड़ी हुई हैं। इनमें फ्लैट खरीदने वाले हजारों परिवार परेशान हैं। दरअसल, अभी 24,980 खरीदार इन बिल्डरों की परियोजनाओं में फंसे हुए हैं। इन खरीदारों को उनके घर नहीं मिले हैं। जिन्हें घर मिल गए हैं, उनके नाम रजिस्ट्री नहीं हो पा रही हैं।

नोएडा अथॉरिटी के हजारों करोड रुपए फंस गए
इन परियोजनाओं में हजारों लोग घर खरीदकर फंस गए हैं तो दूसरी ओर नोएडा अथॉरिटी के हजारों करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। दरअसल, नोएडा अथॉरिटी ने हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने के लिए साल 2009 से लेकर 2016 तक इन बिल्डरों को हजारों-लाखों वर्ग मीटर जमीन आवंटित की थी। बिल्डरों ने ना तो फ्लैट खरीदारों को घर बनाकर दिए और ना ही प्राधिकरण का अरबों रुपया चुकाया है। आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ हुई कार्रवाई में नोएडा अथॉरिटी को बकाया वसूली का हक नहीं मिला। ऐसे में इन कंपनियों से बकाया वसूली कैसे होगी? यह सोचकर प्राधिकरण के अफसर परेशान हैं।

 कौन से बिल्डर पर कितना बकाया
बिल्डर जमीन
वर्ग मीटर
बकाया करोड़ में फंसे हुए फ्लैट्स

सुपरटेक लिमिटेड ओआरबी

2,00,000

676.64

5,355

अजनारा इंडिया लिमिटेड

19410

47.66

425

रेड फोर्ट जहांगीर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड

1,20,009 

393.96

2,572

ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड

1,64,120

877

3,310

आईवीआरसीएल इंफ्रा स्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टीज लिमिटेड

72,594

221.24

1,155

शुभकामना बिल्डेटेक प्राइवेट लिमिटेड

22,565.77

159.25

692

लॉजिक सिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड

73,633.98

555.58

3,729

3-सी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड

69,998.73

479.40

1,872

टुडे होम्स नोएडा प्राइवेट लिमिटेड

51,900

167.13

1,679

सुपरटेक लिमिटेड

51,000

121.06

917

जीएसएस प्रोकॉन प्राइवेट लिमिटेड

10,306.12

69.66

288

आपुलेंट इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड

1,998.78

90.56

454

हेकिंदा प्रोहेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड

40,000

137.82

336

लॉजिक्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड

1,00,112.19

645.51

2,196

डोसील बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड

13,961

90.04

कोई जानकारी नहीं

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.