Tricity Today | डी गुकेश
Noida Desk : भारत के 18 साल के शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने इतिहास रच दिया। यह खिलाड़ी अब शतरंज का सरताज है। चीनी खिलाड़ी और गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर गुकेश दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने हैं। गुकेश ने इस साल जिस भी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया उन्होंने वहां झंडे गाड़ दिए। चाहे वह कैंडिडेट्स हो, चेस ओलंपियाड हो या फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप।