18 साल के डी गुकेश बने सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने बांधे तारीफों के पुल

World Chess Championship : 18 साल के डी गुकेश बने सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने बांधे तारीफों के पुल

18 साल के डी गुकेश बने सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने बांधे तारीफों के पुल

Tricity Today | डी गुकेश

Noida Desk : भारत के 18 साल के शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने इतिहास रच दिया। यह खिलाड़ी अब शतरंज का सरताज है। चीनी खिलाड़ी और गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर गुकेश दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने हैं। गुकेश ने इस साल जिस भी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया उन्होंने वहां झंडे गाड़ दिए। चाहे वह कैंडिडेट्स हो, चेस ओलंपियाड हो या फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप।

शानदार वापसी से वर्ल्ड चैंपियन को किया परास्त
एक पखवाड़े तक चले इस वर्ल्ड चेस टूर्नामेंट के दौरान गुकेश ने कमाल का खेल दिखाया और कई बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। अंत में 14वीं बाजी अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। चीन के लिरेन ने 2023 में रूस के इयान ने पोमनियाची के खिलाफ उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में जीत के साथ वर्ल्ड चैंपियन बने थे लेकिन इस बार गुकेश ने उनका सपना तोड़ दिया। गुकेश ने 7.5-6.5 के अंतिम स्कोर के साथ चैम्पियनशिप जीत ली, तथा अंतिम क्लासिकल गेम में जीत हासिल की।

गुकेश ने लगाई हैट्रिक
गुकेश इसी साल कैंडिडेट्स जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इसके बाद भारत को पहली बार चेस ओलंपियाड गोल्ड दिलाने में अहम भूमिका निभाई और बोर्ड 1 के गोल्ड मेडलिस्ट रहे। अब वह वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। चेस के लिए स्कूल छोड़ देने वाले गुकेश के लिए यह अहम पल है। उनके लिए पिता के लिए भी जिन्होंने बेटे के भविष्य के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया।

पीएम मोदी ने बांधे तारीफों के पुल
पीएम मोदी ने गुकेश को बधाई दी और उनकी तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा- ऐतिहासिक और अनुकरणीय! डी गुकेश को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.