Noida News : नोएडा में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। नोएडा के सेक्टर-49 में बरौला गांव के पास नोएडा अथॉरिटी द्वारा एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जा रहा है। निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड पर बुधवार की सुबह एक 18 साल का मजदूर नीचे गिर गया। उसको इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां पर मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
गौतमबुद्ध पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड पर 18 साल का युवक सूरज कुमार मजदूरी करता था। बुधवार की सुबह एलिवेटेड रोड पर निर्माण कार्य हो रहा था। इसी दौरान सूरज कुमार ऊंचाई से नीचे गिर गया। ज्यादा गंभीर हालत में उसको नोएडा के कैलाश अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां पर सूरज कुमार की मौत हो गई है।
पुलिस ने कहा- शिकायत मिली तो होगा मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस ने बताया कि सूरज कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में लिखित शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।