Noida News : नोएडा में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस को सुसाइड नोट में अहम जानकारी हाथ लगी है।
परिवार के साथ रहता था मृतक
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि नोएडा सेक्टर-113 थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी में मनोज कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। मनोज कुमार का एक 18 वर्षीय सुमित नामक बेटा था। सुमित ने नौवीं मंजिल पर स्थित अपने घर की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय थाना पुलिस सोसाइटी में पहुंची। पुलिस ने मृतक 18 वर्षीय सुमित के शव को कब्जे में ले लिया।
रूम से मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने सुमित के रूम की तलाशी ली तो कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है। पुलिस को सुमित के रूम से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसको पढ़ने के बाद पता चला है कि सुमित काफी समय से सीए के रिजल्ट की वजह से डिप्रेशन में था। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।