10 जिलों के 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, शैलेंदर बने ओपन चैंपियन

नोएडा में पिकलबॉल टूर्नामेंट : 10 जिलों के 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, शैलेंदर बने ओपन चैंपियन

10 जिलों के 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, शैलेंदर बने ओपन चैंपियन

Tricity Today | पिकलबॉल टूर्नामेंट

Noida News : राघव ग्लोबल स्कूल में रविवार को द्वितीय यूपीए राज्य पिकलबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के 10 से अधिक जिलों के 180 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा हाई राइज फेडरेशन के अध्यक्ष निखिल सिंघल ने शिरकत की।

पदक से किया सम्मानित
टूर्नामेंट में अलग-अलग आयु वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें ओपन मेन्स सिंगल्स और डबल्स, 35+ मेन्स सिंगल्स और डबल्स, मिक्स्ड डबल्स के साथ-साथ महिला एकल और युगल वर्ग की प्रतियोगिताएं शामिल थीं। सभी वर्गों में विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। निखिल सिंघल ने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल खेल भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है।

इनका रहा समर्थन
यूपीए सचिव प्रभात वत्स ने बताया कि ओपन मेन्स सिंगल्स में शैलेंदर ने स्वर्ण, बिजीत ने रजत और आयुष ने कांस्य पदक जीता। 35+ मेन्स सिंगल्स में तरुण ने स्वर्ण, प्रभात ने रजत और आशीष अग्रवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं, 50+ मेन्स सिंगल्स में बिपिन मेनन ने स्वर्ण, संजय ने रजत और सुदेश ने कांस्य पदक हासिल किया। इस टूर्नामेंट को क्वाडवोके, प्रकाश हॉस्पिटल, राम मिलेनियम और ईडीजी जैसी प्रमुख कंपनियों ने प्लैटिनम स्पॉन्सर के रूप में समर्थन प्रदान किया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.