Noida News : नोएडा में मंगलवार को बड़ी घटना हुई है। नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर आभूषण खरीदने के नाम पर दो लोगों ने 20 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। लाखों रुपए के माल लेकर बदमाश आसानी से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दुकान मालिक को वारदात का एहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ित में मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले के बाफ ज्वेलरी कारोबारी काफी परेशान हैं। उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
Exclusive Video : नोएडा अट्टा मार्किट में बड़ी वारदात, पलक झपकते ही आभूषण कारोबारी को लगाया ₹20 लाख रुपए का चूना, देखिए वीडियो@noidapolicepic.twitter.com/r420aS4Jl2
बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित कामाख्या नामक एक ज्वेलरी की दुकान है। मंगलवार को दोपहर करीब 1:00 बजे दो बदमाश ज्वेलरी की दुकान पर आभूषण खरीदने आए। उन्होंने काफी सारे आभूषण कांटेक्ट में रखवा लिए। आभूषण कारोबारी ने बताया कि जैसे ही उसका ध्यान कहीं और चला गया, तभी बदमाशों ने 20 लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।
वारदात के समय मालिक की लड़की दुकान पर थी मौजूद
जांच के दौरान पता चला है कि सुदीप भास्कर अपनी दो बेटियों के साथ नोएडा के सेक्टर-27 अट्टा मार्केट में कामाख्या ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। जिस समय बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था, कुछ समय सुदीप भास्कर की बेटी ज्वेलरी शॉप पर मौजूद थी। बदमाशों ने इधर-उधर की बातों में लगा कर पीड़ित का ध्यान भटका दिया और कांटेक्ट पर रखा हुआ 20 लाख रुपए का माल गायब कर दिया। जब बदमाश मौके से फरार गए तो पीड़ित को चोरी का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जांच के दौरान बदमाश लाखों रुपए के आभूषण चोरी करते हुए नजर आए। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और मामले की छानबीन कर रही है।