Tricity Today | हादसे में घायल लोगों को पुलिस ने बाहर निकाला
Greater Noida Desk : शहर की नामी कंपनी एचसीएल में काम करने वाले 21 लोग नैनीताल घूमने के लिए गए थे। वहां पर उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में 2 लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई है और बाकी 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना के बाद सभी लोगों के परिजनों में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि घायल 19 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं।
रविवार शाम 5:00 बजे की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-126 में स्थित HCL कंपनी में काम करने वाले 21 लोगों का दल नैनीताल घूमने के लिए गया था। इस ग्रुप में 14 युवक और 7 युवतियां शामिल थीं। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम को सभी लोग नैनीताल से वापस नोएडा के लिए लौट रहे थे। इस दौरान शाम करीब 5:00 बजे उनकी टेंपो ट्रैवलर गाड़ी कालाढूंगी से 6 किलोमीटर पहले प्रियाबैंड के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी खाई में गिरने वाली थी, लेकिन डिवाइस से टकराकर वहीं पर रुक गई।
ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ हादसा
हादसे के वक्त टेंपो ट्रैवलर गाड़ी को गाजियाबाद राजनगर के रहने वाले ड्राइवर उमेश कुमार चला रहे थे। उन्होंने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में 28 साल की सयोनी दुबे और 30 वर्षीय जया साखिया की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद नैनीताल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश को गाड़ी से बाहर निकल गया।