पहले मैच में वंडर्स क्लब की शानदार जीत, एस्टर क्रिकेट अकादमी ने भी दिखाया अपना दमखम

नोएडा में 24वां कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : पहले मैच में वंडर्स क्लब की शानदार जीत, एस्टर क्रिकेट अकादमी ने भी दिखाया अपना दमखम

पहले मैच में वंडर्स क्लब की शानदार जीत, एस्टर क्रिकेट अकादमी ने भी दिखाया अपना दमखम

Tricity Today | दक्ष चंदेल और शिवम् शर्मा को मिला मैन ऑफ द मैच

Noida News : नोएड़ा स्टेडियम पर आयोजित 24वें कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत हुई है। वंडर्स क्लब और एस्टर क्रिकेट अकादमी ने जीत के साथ की शुरुआत। मैच के बाद खिलाड़ियों को मेन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया।

पहले मैच का विवरण
वंडर्स क्लब नोएड़ा ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। आर्यन चौधरी ने 49, प्रयांश भारद्वाज ने 40 और गगन वत्स ने 33 रन का योगदान दिया। दिनेश राज़ की गेंदबाजी में प्रणीत तिवारी ने 20 रन देकर 2 विकेट, फौज़ान वाहिद ने 53 रन देकर 2 विकेट, जबकि राजेंद्र बिष्ट ने 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।  जवाब में खेलने उतरी दिनेश राज़ क्रिकेट अकादमी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए। इस दौरान आर्यन ने 62, राजेंद्र बिष्ट ने 38 और अर्नव ने 24 रन बनाए। वंडर्स क्लब की गेंदबाजी में दक्ष चंदेल ने 30 रन देकर 3 विकेट, विवेक धामी ने 33 रन देकर 2 विकेट, और कृषात अवाना ने 25 रन देकर 1 विकेट लिया। मैच के बाद दक्ष चंदेल को जयकरण चौहान, आर के शर्मा, सुभाष शर्मा, फूलचंद शर्मा, और यूके भारद्वाज द्वारा सम्मानित किया गया। 

दूसरे मैच का विवरण
दूसरा मैच एस्टर क्रिकेट अकादमी और ग्लोरी क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ, जिसमें एस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 175 रन बनाए। भवि शर्मा ने 52, संजीव शर्मा ने 46 और युवराज सिंह ने 28 रन बनाए। जवाब में ग्लोरी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 131 रन बना सकी, जिससे एस्टर ने 43 रन से जीत हासिल की। एस्टर के कार्तिकेय वार्ष्णेय को 31 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए सम्मानित किया गया।

कल का मैच
कल बुधवार को पहला मैच कार्पेडियम और जीएनसीसी तथा दूसरा मैच पायनियर क्रिकेट क्लब और वंडर्स क्लब नोएड़ा के बीच खेला जाएगा। मैचों की अम्पायरिंग लेखराज और राजीव चौधरी द्वारा की गई, जबकि स्कोरिंग विशाल ने की।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.