रोमांचक मुकाबलों ने जीता सबका दिल, जीएनसीसी और पायनियर क्रिकेट क्लब ने दिखाया दम

नोएडा में 24वां कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : रोमांचक मुकाबलों ने जीता सबका दिल, जीएनसीसी और पायनियर क्रिकेट क्लब ने दिखाया दम

रोमांचक मुकाबलों ने जीता सबका दिल, जीएनसीसी और पायनियर क्रिकेट क्लब ने दिखाया दम

Tricity Today | अर्जुन वर्मा और मोनू शुक्ला बने मैन ऑफ़ द मैच

Noida News : नोएडा स्टेडियम में चल रहे 24वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे लीग मैच में जीएनसीसी जीत के साथ दिखाया दमखम। मानव सेवा समिति, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। मैच के बाद खिलाड़ियों को मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया।

पहला मैच का विवरण
पहले मैच में, जीएनसीसी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए। आकाश (50), सचिन शर्मा (35) और गौरव चौधरी (29) ने उल्लेखनीय योगदान दिया। कार्पेडियम के रमेश प्रसाद ने 3 विकेट लिए। जवाब में, कार्पेडियम 127 रन ही बना सकी, जिसमें नीतेश अवाना के 57 और गौरव रावत के 44 रन शामिल थे। जीएनसीसी के अर्जुन वर्मा ने 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। पहले मैच में मेन ऑफ़ द मैच रहे अर्जुन वर्मा।

दूसरे मैच में पायनियर क्लब जीता
दूसरे मैच में, पायनियर क्रिकेट क्लब ने नोएडा वंडर्स को 5 विकेट से हराया। नोएडा वंडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए, जिसमें प्रयांश भारद्वाज के 60 रन शामिल थे। जवाब में, पायनियर ने 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमें मोनू शुक्ला के नाबाद 38 और धर्मेंद्र के नाबाद 37 रन महत्वपूर्ण साबित हुए। दूसरे मैच में मेन ऑफ़ द मैच रहे मोनू शुक्ला।

कल होंगे ये मुकाबले
टूर्नामेंट का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को एस्टर और कार्पेडियम के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच डिवाइन और दिनेश राज के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट ने एक बार फिर नोएडा में क्रिकेट को लेकर लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.