नोएडा के 25 हजार फ्लैट मालिकों को सीधा मिलेगा बिजली कनेक्शन, 7-एक्स सोसायटीज को होगा खास फायदा

खुशखबरी : नोएडा के 25 हजार फ्लैट मालिकों को सीधा मिलेगा बिजली कनेक्शन, 7-एक्स सोसायटीज को होगा खास फायदा

नोएडा के 25 हजार फ्लैट मालिकों को सीधा मिलेगा बिजली कनेक्शन, 7-एक्स सोसायटीज को होगा खास फायदा

Google Image | Symbolic Photo

Noida News : विद्युत निगम द्वारा सभी सोसाइटी ओं में मल्टीपल कलेक्शन देने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जनवरी से 10 और बिल्डर सोसाइटी में कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिलहाल 2 सोसाइटी  में कनेक्शन देने शुरू कर दिया गया है। साल के आखिर तक 12 सोसाइटी में कनेक्शन देने का टारगेट रखा गया है, जिससे 25 हजार फ्लैट मालिकों को सीधा कनेक्शन मिल पाएगा। 

300 से अधिक लोगों को मिल चुके हैं कनेक्शन 
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने एजेंसी को सबसे पहले 22 सोसाइटी में मल्टीपल कनेक्शन देने का काम सौंपा है। एजेंसी ने गौर सोसाइटी और सेक्टर-79 की सिविटेक सोसाइटी में कनेक्शन देने का काम शुरू कर दिया है। इन सोसाइटी में 300 से अधिक लोगों को कनेक्शन दे दिया गया है। नए साल में 10 और अन्य सोसायटी में कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि सभी सोसाइटी में मल्टीपल कलेक्शन देने का प्रयास किया जा रहा है। 2 सोसायटी में कनेक्शन देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जनवरी से 10 सोसाइटी में मल्टीपल कनेक्शन दिए जाएंगे। 

इन 10 सोसाइटी में दिया जाएंगे कनेक्शन 
इनमें सेक्टर-75 को एम्स मैक्स गार्डेनिया, एक्स प्रमोटर्स, मैक्स बल्सि, एपेक्स, सेक्टर-78 सुनसाइन, सेक्टर-77 की सोसाइटी, सेक्टर-79 की गौर संस, सेक्टर-78 अंतरक्षि, दा हाईड पार्क, सेक्टर-74 सुपरटेक कैपटाउन शामिल है। इसी तरह मार्च 2022 तक कुल 12 सोसाइटी में कनेक्शन देने का कार्य पूरा स किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.