Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा की 2500 कंपनियों को नोटिस जारी हुआ है। यह नोटिस जारी इसलिए हुआ है क्योंकि इन कंपनियों ने सही समय पर पीएफ जमा नहीं किया है। पीएफ जमा नहीं करने पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में जिले की 2500 कंपनियों को नोटिस भेजा है।
हर महीने की 25 तारीख को होता है पीएफ जमा
कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त सुशांत ने बताया कि हर महीने की 25 तारीख को कंपनियों को अपने कर्मचारियों का पीएफ जमा करना चाहिए। गौतमबुद्ध नगर जिले में करीब 2500 ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने तय समय पर अपना पीएफ जमा नहीं किया। पीएफ जमा नहीं करने पर इन सभी कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस जारी कर मांगा जवाब
सुशांत ने बताया कि नोटिस जारी करने के बावजूद भी अगर इन कंपनियों ने कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके अलावा यदि कंपनी बंद हो गई है तो इसकी जानकारी भी देनी होगी। हालांकि नोटिस जारी होने के बाद कुछ कंपनियां पीएफ जमा कर देती हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में 16 हजार कंपनियां पंजीकृत हैं। संगठन ने साफ कह दिया है कि अगर तय समय पर पीएफ जमा नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।