Noida News : थाना फेस-1 पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप में ठुस-ठुसकर भरकर ले जाई जा रही 100 बकरियों को मुक्त कराकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि शुक्रवार की रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने संदीप पेपर मिल के पास से भूरा और चंदन नामक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दो बकरों अलग मुक्त करवाया
पुलिस ने बताया कि ये लोग एक बोलेरो पिकअप में 100 बकरियां भरकर ले जा रहे थे। इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार की सुबह थाना पुलिस ने मोहम्मद अयूब नामक व्यक्ति को सेक्टर-4 तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। यह दो बकरों को पीटते हुए लेकर जा रहा था। इसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।