नवंबर तक तैयार हो जाएंगे बच्चों के लिए 30 पार्क, सीईओ ऋतु महेश्वरी ने दिए ये आदेश 

बड़ी खबर : नवंबर तक तैयार हो जाएंगे बच्चों के लिए 30 पार्क, सीईओ ऋतु महेश्वरी ने दिए ये आदेश 

नवंबर तक तैयार हो जाएंगे बच्चों के लिए 30 पार्क, सीईओ ऋतु महेश्वरी ने दिए ये आदेश 

Google Image | बच्चों के लिए 30 पार्क विकसित करेगा

Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) अगले 2 महीने में अपने दायरे के सेक्टरों में बच्चों के लिए 30 पार्क विकसित करेगा। सीईओ ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) ने उद्यान विभाग के वरिष्ठ अफसरों को इसकी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा है कि हर हाल में तय वक्त में काम पूरा किया जाए। शहर की आरडब्लूए के सुझाव पर पार्क बनेंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने पिछले हफ्ते प्राधिकरण की समीक्षा बैठक के दौरान इस परियोजना में ढिलाई को लेकर अफसरों पर नाराजगी जताई थी। साथ ही अफसरों को कहा है कि कार्यालय काम के अलावा रोजाना दो घंटे फील्ड में बिताएं, ताकि कार्यों की गुणवत्ता की जांच हो सके।

दरअसल नोएडा प्राधिकरण ने बच्चों के खेलने के लिए पार्क विकसित करने की योजना बनाई थी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने इस प्रोजेक्ट को युद्धस्तर पर पूरा करने का आदेश दिया था। मगर अफसरों ने इस प्रोजेक्ट में लापरवाही बरती। इसके चलते समीक्षा बैठक में सीईओ ने सभी को फटकार लगाई थी। सीईओ ने हर सेक्टर में आरडब्ल्यूए की सहमति से कम से कम एक पार्क बच्चों के खेलने के लिए तैयार करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उप निदेशक उद्यान अपने खंड में कम से कम 10 सेक्टरों में इस प्रकार के पार्क अगले 2 महीने में तैयार कराएं। इसकी रिपोर्ट प्राधिकरण में जमा करें।

टेंडर जारी करने का आदेश दिया
दरअसल पिछले हफ्ते बुधवार को सीईओ ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) ने उद्यान विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान विभाग के महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, उपनिदेशक-प्रथम, द्वितीय और तृतीय उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने टेंडर की प्रक्रिया का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर तक हर हाल में सभी टेंडर जारी कर दिए जाएं। अफसरों ने उन्हें बताया कि कई छोटे टेंडर को मिलाकर एक टेंडर बनाकर प्रकाशित किया जा रहा है। अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए 105 निविदाएं जारी होनी हैं। मगर अब तक सिर्फ 41 के लिए आवेदन मंगाए जा सके हैं। 

वेटलैंड पार्क का काम पूरा होगा
समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ ने नोएडा को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए जाने के लिए जरूरी हर कदम उठाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में 15 अक्टूबर तक शहर के सभी गमलों के पुराने रंग को साफ किया जाए। उन पर नई पेंटिंग कराकर स्पष्ट शब्दों में नोएडा लिखवाया जाए। सेक्टर-54 और 91 में वेटलैंड पार्क का काम हर हाल में दिसंबर तक पूरा करा कर इसका उद्घाटन कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में इसमें विलंब स्वीकार नहीं होगा।

अफसर होंगे जिम्मेदार
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आदेश देते हुए कहा कि जिन पार्कों या ग्रीन बेल्ट के रखरखाव से संबंधित टेंडर की अवधि समाप्त हो गई है और उनका किन्हीं भी कारणों से विस्तार नहीं हो सका है, वहां तुरंत लेबर तैनात किए जाएं। मगर यह सुनिश्चित हो कि उसकी अवधि 15 दिसंबर से अधिकतम रखी गई है। उससे पहले हर हाल में टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी के रखरखाव में अगर कांट्रेक्टर रखा गया है, तो उससे संबंधित पूरी जानकारी बोर्ड पर लिखी जाएगी। अगर यह काम विभागीय स्तर से हो रहा है, तो विभागीय सुपरवाइजर और उद्यान निरीक्षक आदि के नाम सहित साइट पर बोर्ड अवश्य लगाया जाए। सीईओ ने कहा कि 15 दिन में यह काम पूरा नहीं हुआ, तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दो घंटे फील्ड में बिताएं
सीईओ ने कहा कि सभी उद्यान निदेशक, उद्यान महाप्रबंधक और उद्यान उप महाप्रबंधक रोजाना अपने अन्य कार्यों के साथ-साथ फील्ड में कम से कम 2 घंटे उद्यानिकी कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। ताकि कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे। सभी उप निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक और उद्यान निरीक्षक कांट्रेक्टर के दिए बिल के भुगतान की मौके पर कार्यों के निरीक्षण के उपरांत ही मंजूरी दें। अगर कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं हैं, तो बिल की राशि में कटौती करें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.