Noida News : गौतमबुद्ध नगर में नवंबर माह में चलाए जा रहे यातायात माह का शनिवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि इस माह में नियमों का उल्लंघन करने वाले 3,49,233 वाहनों का चालान किया गया। इनमें दो लाख से अधिक बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले थे। इस दौरान लाखों लोगों को जागरुक भी किया गया है।
जानिए चालान के बारे में
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले 4,660, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना वाहन चलाने वाले 6,184, प्रेशर हॉर्न व हूटर का प्रयोग करने वाले 698, निषिद्ध क्षेत्रों में प्रतिबंधित वाहन चलाने वाले 4,654, काली फिल्म लगे वाहन चलाने वाले 1849, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 2,22,407, खराब नंबर प्लेट वाले वाहन चलाने वाले 4,811, नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क करने वाले 20,415, तीन सवारी बैठाने वाले 3,002, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 1,058 तथा अन्य अपराधों में चालान की संख्या 49,528 है।
3,32,544 लोगों को किया जागरूक
उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के 325 स्कूलों में जाकर संबंधित यातायात निरीक्षकों और यातायात उपनिरीक्षकों ने स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया और उन्हें नियमों के प्रति जागरूक किया। यहां विभिन्न चौराहों/तिराहों पर 97 नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से 3,32,544 लोगों को जागरूक किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर जाकर भारी वाहनों के चालकों और ट्रांसपोर्टरों के साथ संगोष्ठी कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया।