गौतमबुद्ध नगर में 4 अस्पतालों का फर्जीवाड़ा सामने आया, स्वास्थ्य विभाग ने किया खुलासा

BIG NEWS: गौतमबुद्ध नगर में 4 अस्पतालों का फर्जीवाड़ा सामने आया, स्वास्थ्य विभाग ने किया खुलासा

गौतमबुद्ध नगर में 4 अस्पतालों का फर्जीवाड़ा सामने आया, स्वास्थ्य विभाग ने किया खुलासा

Tricity Today | 4 अस्पतालों का फर्जीवाड़ा सामने आया

गौतमबुद्ध नगर में प्राइवेट अस्पतालों की लूटखसोट के चार और मामले सामने आए हैं। गौतमबुध नगर जिला प्रशासन ने जांच के बाद पाया है कि इन हॉस्पिटल में सरकार द्वारा निर्धारित दरों से ज्यादा रकम मरीजों से वसूली गई। कार्रवाई के नाम पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त ली गई राशि को मरीजों को वापस करा दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी ने कहा है कि मरीजों और परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर जांच की गई और इन अस्पतालों को ज्यादा रकम लेने का दोषी पाया गया। अतिरिक्त वसूली गई रकम को मरीजों और परिजनों को वापस करा दिया गया है। 

गौतमबुद्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद के 4 अस्पतालों में ज्यादा रकम देने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को मिली थी। शिकायतों के आधार पर इनकी जांच की गई। जांच के बाद इन अस्पतालों को सरकारी दर से ज्यादा रकम वसूलने का दोषी पाया गया। इसमें सबसे ज्यादा यथार्थ हॉस्पिटल ने मरीज से 3.25 लाख रुपये ज्यादा ले लिए थे। अब जांच होने के बाद अस्पताल ने इतनी राशि का डिस्काउंट फाइनल बिल में दिया है।  

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक जेआर हॉस्पिटल ने मरीज से 20,400 रुपये ज्यादा लिए थे। अब हॉस्पिटल ने यह रकम मरीज को वापस कर दी है। दूसरे मामले में यथार्थ हॉस्पिटल को 31,247 रुपए ज्यादा लेने का दोषी पाया गया है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने यह रकम मरीज को वापस कर दी है। जिले में स्थित नवीन हॉस्पिटल को भी मरीज से 1.5 लाख रुपये ज्यादा वसूलने का दोषी पाया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने अतिरिक्त रकम पीड़ित को वापस कर दी है।

पहले भी ज्यादा रकम ली
गौतमबुद्ध नगर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिनों 8 अस्पतालों में ज्यादा राशि लेने की शिकायत को सच पाया था। पीड़ितों ने नोएडा में स्थित NRI डायग्नोस्टिक सेंटर, दादरी में स्थित दुर्गा हॉस्पिटल, यथार्थ हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल ओमेगा-1 में स्थित प्रकाश हॉस्पिटल, जेआर और फेलिक्स हॉस्पिटल शामिल हैं। NRI डायग्नोस्टिक सेंटर ने 3500 रुपए मरीज को वापस किए हैं। जबकि दुर्गा हॉस्पिटल प्रबंधन ने 1.63 लाख रुपए का बिल संशोधित किया है। यथार्थ हॉस्पिटल ने मरीज के खाते में 35000 रुपये वापस किए हैं। दूसरे मामले में यथार्थ हॉस्पिटल ने पीड़ित को 10,300 रुपये का डिस्काउंट दिया है। जेपी हॉस्पिटल ने 9000 रुपये अतिरिक्त चार्ज किए थे और मरीज को वापस कर दिया है। 

सीएम ने दिया था आदेश
प्रकाश हॉस्पिटल में भी 75000 रुपये की अतिरिक्त राशि ली थी। इसे मरीज को छूट के तौर पर दी गई है। जेआर हॉस्पिटल पीड़ित से 60000 ज्यादा वसूले थे। जांच के बाद इस राशि को एडजस्ट किया गया है। इसके अलावा फेलिक्स हॉस्पिटल ने अतिरिक्त वसूले गए 4960 रुपए पीड़ित को लौटा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने नोएडा दौरे के दौरान जिला प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक आदेश दिए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यदि अन्य मरीजों की भी शिकायत प्राप्त होंगी, तो उनके संबंध में गहन जांच करते हुए ली गई अधिक धनराशि संबंधित मरीजों को वापस कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.