नोएडा में लगेंगे 400 नए ट्रांसफार्मर, साढ़े तीन लाख लोगों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

खुशखबरी : नोएडा में लगेंगे 400 नए ट्रांसफार्मर, साढ़े तीन लाख लोगों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

नोएडा में लगेंगे 400 नए ट्रांसफार्मर, साढ़े तीन लाख लोगों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

Google Photo | Symbolic Photo

Noida News : गौतमबुद्ध नगर में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विद्युत निगम ने 16 केवीए के 400 नए ट्रांसफार्मर लगाने की योजना बनाई है। इसके लिए निगम ने एक सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और अब मेरठ मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा है। प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।


अधिकतर विद्युत आपूर्ति में आती हैं समस्याएं
जिले में विद्युत निगम के साढ़े तीन लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। वर्तमान में विद्युत आपूर्ति में कई समस्याएं आ रही हैं। विशेषकर जब एक ट्रांसफार्मर या लाइन में खराबी आती है, जिससे पूरे ब्लॉक और कॉलोनी की आपूर्ति प्रभावित होती है। औद्योगिक क्षेत्रों में भी समान समस्याएं देखने को मिली हैं, जिससे कई औद्योगिक इकाइयों की आपूर्ति में बाधा आती है। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विद्युत निगम ने नए ट्रांसफार्मरों को लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पुराने और समयावधि पूरी कर चुके ट्रांसफार्मरों को भी बदलने की योजना है।

विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी
इस गर्मी में 16 केवीए के ट्रांसफार्मरों में सबसे अधिक समस्याएं आईं। बीते 31 जुलाई तक 65 से अधिक ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं। जिले में वर्तमान में 16 केवीए के लगभग 800 ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। नए 400 ट्रांसफार्मरों के लगाने से उपभोक्ताओं को स्थिर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी।

मेरठ मुख्यालय को भेजेंगे रिपोर्ट
विद्युत निगम के मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने बताया कि इस गर्मी में 16 केवीए के ट्रांसफार्मरों की खराबी के कारण उपभोक्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस समस्या का समाधान करने के लिए 400 नए ट्रांसफार्मर लगाने की योजना बनाई गई है। प्रस्ताव तैयार कर मेरठ मुख्यालय को भेजने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.