नोएडा स्टेडियम में शनिवार से शुरू होगा 50 बेड का कोविड हॉस्पिटल, इन नंबरों पर कॉल कर हो सकेंगे भर्ती

BIG NEWS: नोएडा स्टेडियम में शनिवार से शुरू होगा 50 बेड का कोविड हॉस्पिटल, इन नंबरों पर कॉल कर हो सकेंगे भर्ती

नोएडा स्टेडियम में शनिवार से शुरू होगा 50 बेड का कोविड हॉस्पिटल, इन नंबरों पर कॉल कर हो सकेंगे भर्ती

Tricity Today | शनिवार से शुरू होगा 50 बेड का कोविड हॉस्पिटल

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार से स्टेडियम के शूटिंग रेंज में 50 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का संचालन शुरू हो जाएगा। सभी बेड पीएसए आधारित ऑक्सीजन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के साथ होंगे और उन पर ऑक्सीजन सपोर्ट व ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा होगी। इस अस्पताल के निर्माण में अडानी समूह ने करीब दो करोड़ रुपए का अंशदान दिया है। अस्पताल के लिए 100 सिलेंडर रिजर्व में रखे गए हैं। जिससे आवश्यकता पड़ने पर प्रत्येक बेड को समुचित मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित हो सके। अस्पताल संचालन के कार्य के लिए एक एकीकृत टीम गठित की गई है। जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी सीएमओ डॉ अशोक (मोबाइल नंबर-7985०22163) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इन मरीजों का होगा इलाज
अस्पताल का प्रमुख मकसद आपातकालीन स्थिति में स्टॉप गैप अरेंजमेंट सुनिश्चित कराना है। यहां उन मरीजों का इलाज किया जाएगा, जिनको शुरुआत लक्षण होंगे और उनका ऑक्सीजन स्तर 90 प्लस होगा। यहा मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। कोरोना संक्रमित लोग मोबाइल नंबर 9625676944 व 9354835239 पर संपर्क कर यहां भर्ती हो सकते हैं। मरीजों के लिए यहां डॉक्टर फॉर यू (डीएफवाई) दिल्ली आधारित एनजीओ को नियुक्त किया गया है।

80 डॉक्टर संभालेंगे कमान
डीएफवाई व नोएडा प्राधिकरण के समन्वय से इस कोविड अस्पताल में शुरुआत में 80 डॉक्टर, पैरामेडिकल व सपोर्ट स्टॉफ नियुक्त किया गया है। भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसको बढ़ाया जाएगा। स्टॉफ के जरिए 24 घंटे मरीजों का उपचार किया जाएगा। डीएफवाई की ओर से डॉ रोशनी वाधवान (98181558०2) को सेंटर को-ऑर्डिनेटर एवं डॉ अनुराग मिश्रा को सेंटर इंचार्ज नियुक्त किया गया है।


अस्पताल में मिलेंगी ये सुविधाएं - 
  1. पूरा अस्पताल वातानुकूलित है। जिसमें स्वच्छता एवं संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।
  2. सेंटर में महिला व पुरूषों की निजता को ध्यान में रखते हुए बेड के मध्य पार्टिशन किया गया। अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है।
  3. 24 घंटे बिजली बैकअप की व्यवस्था के साथ आरओ वाटर व आग से बचने के लिए अग्निशमन यंत्र भी लगाए गए हैं। साथ ही प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।
  4. यहां स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों, दवाईयों, ऑक्सीजन आपूर्ति, कोविड देखभाल, भर्ती सेंटर, एंबुलेंस, पीपीई किट मास्क सहित, खान-पान का उपयु्त प्रबंध किया गया है।
  5. डाइटिशियन की सलाह पर मरीजों को काढ़ा, खानपान की व्यवस्था रहेगी। मनोरंजन के लिए चेस, कैरम व टीवी की व्यवस्था भी की गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.