55 साल के बुड्ढे को संबंध बनाने से किया मना, तेजाब से जलाया चेहरा, लेकिन हार नहीं मानी अब हैं लाखों फॉलोअर्स

Inside Story : 55 साल के बुड्ढे को संबंध बनाने से किया मना, तेजाब से जलाया चेहरा, लेकिन हार नहीं मानी अब हैं लाखों फॉलोअर्स

55 साल के बुड्ढे को संबंध बनाने से किया मना, तेजाब से जलाया चेहरा, लेकिन हार नहीं मानी अब हैं लाखों फॉलोअर्स

Tricity Today | अंशु राजपूत

Noida : अंशु राजपूत शेरोइज हैंगआउट कैफे में काम करती है। जो नोएडा स्टेडियम में है। 2015 में अंशु का चेहरा एसिड अटैक में झुलस गया था, लेकिन इस घटना को अंशु ने अपनी कमजोरी नहीं बनने दी। मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर अंशु के लाखों फॉलोअर हैं। लोग उनके साथ सेल्फी लेना पसंद करते हैं कई एक्टर उनके रेस्टोरेंट पर आ चुके हैं। उनके साथ फोटो सोशल मीडिया पर अंशु अक्सर साझा करती रहती हैं। यह बिजनौर की रहने वाली हैं। अंशु गांव में एक मिसाल के तौर पर उभरी हैं।

रात के समय हुआ हमला
अंशु राजपूत कहा,  जब मैं 15 वर्ष की थी और स्कूल जाती थी उस समय मेरे पीछे अक्सर 55 वर्ष के एक बूढ़े व्यक्ति आते थे। हम उनको दादा कहते थे लेकिन उनकी मुझ पर बुरी नज़र थी। एक बार उन्होंने मुझसे कहा कि मैं आपसे प्यार करता हूं, रिलेशन बनाना चाहता हूं। मैंने इससे इंकार कर दिया। मैंने सोचा कि मैं जिसको दादा कहती हूं। वह इतनी बुरी नियत कैसे रख सकता है। रात के समय जब सो रही थी तब 55 वर्षीय व्यक्ति ने मेरे ऊपर एसिड हमला किया था।


2020 में उम्र कैद
अंशु राजपूत ने कहा कि इस पूरे मामले में हमने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोपी को 2020 में उम्र कैद की सजा हुई। फिलहाल आरोपी अभी बेल पर है। अंशु राजपूत ने कहा, “बेल देने से पहले कोर्ट को यह तो सोचना चाहिए था। जब इतना बड़ा हमला किया तो कम से कम मुझे तो सूचना देनी चाहिए थी लेकिन मुझे कोई सूचना नहीं दी गई। अगर मेरे साथ कोई घटना हुई तो कोन जिम्मेदार होगा?”

गांव के लिए मिसाल
अंशु राजपूत ने अपनी जिंदगी का किस्सा सुनाते हुए कहा कि इलाज के बाद तब एंबुलेंस मुझे वापस घर लेकर पहुंची तो लोगों ने तरह-तरह की बाते की लोग कह रहे थे कि अब इस लड़की का क्या होगा इस से कौन शादी करेगा। इस तरह की लोग टिप्पणियां कर रहे थे। इसको तो जहर का इंजेक्शन लगवा देना चाहिए था। अब यह भूत जैसी दिखती है लेकिन मेरे मां-बाप मुझसे बहुत प्यार करते थे आज भी करते हैं।

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स
अंशु ने बताया कि मेरे मौज अकाउंट पर ढाई लाख, इंस्टाग्राम पर 50 हजार फॉलोअर हैं। मैं ऐसे कंटेंट डालती हूं जो लोगों को मोटिवेट करें। हालांकि, कभी-कभार कुछ कॉमेडी वाले भी होते हैं। मेरा उद्देश्य है कि मुझे देखकर लोग सीखें कि सब कुछ कभी भी खत्म नहीं होता। एक आशा की किरण हमेशा बनी रहती है। इसके साथ ही वो यह भी बताती हैं कि शुरुआत में मैने टिकटॉक पर वीडियो बनाया था, जो वायरल हुई थी। उस समय मुझे 30 हजार से ज्यादा रुपये मिलते थे। आज भी मौज और अन्य साइट्स से यह मुझे मिलते हैं।

शेरोइज हैंगआउट कैफे
अंशु राजपूत नोएडा सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम स्थित SHEROES hangout कैफे में काम करती हैं। यह कैफे एसिड अटैक सर्वाइवर द्वारा संचालित है। हमले में जिनका चेहरा झुलस गया उन लोगों को यह कैफे रोजगार उपलब्ध कराता हैं। अंशु यहां पर रीचआउट मैनेजर के रूप में काम कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.