नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे 6 औद्योगिक सेक्टर, इंडस्ट्रियल हब और IT को मिलेगा बढ़ावा

पढ़िए सीईओ का नया प्लान : नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे 6 औद्योगिक सेक्टर, इंडस्ट्रियल हब और IT को मिलेगा बढ़ावा

नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे 6 औद्योगिक सेक्टर, इंडस्ट्रियल हब और IT को मिलेगा बढ़ावा

Tricity Today | Lokesh M (Noida CEO)

Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे छह नए औद्योगिक सेक्टर विकसित किए जा रहे हैं। जो शहर को औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों का बड़ा केंद्र बनाने की दिशा में अहम कदम होगा। इनमें से सबसे बड़ा सेक्टर-165 होगा, जिसके लिए मोहियापुर, गुलावली, दोस्तपुर मंगरौली और नलगढ़ा गांवों की जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा है।  

सेक्टर-165 में सबसे ज्यादा भूमि का अधिग्रहण  
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि गुलावली गांव की लगभग 90 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। जबकि बाकी भूखंडों पर अतिक्रमण है या वहां लोग रह रहे हैं। मोहियापुर और दोस्तपुर मंगरौली में कुछ भूमि पहले ही प्राधिकरण के पास है। जबकि नलगढ़ा में अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी शुरू होनी बाकी है। वर्तमान में भूमि खरीद की दर 5,300 रुपए प्रति वर्ग मीटर तय की गई है। 

चार साल पहले लिया गया था निर्णय  
इसके अलावा सेक्टर-165 को छोड़कर 161 से 166 तक कुल छह नए सेक्टर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण ने इन औद्योगिक सेक्टरों के विकास का निर्णय चार साल पहले लिया था। इस परियोजना के लिए कुल 540 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। जिसमें से अब तक 40% भूमि का अधिग्रहण हो चुका है।  

औद्योगिक और वाणिज्यिक इकाइयों को मिलेगा आवंटन  
नोएडा प्राधिकरण के अनुसार सेक्टर-162, सेक्टर-164 और सेक्टर-165 मुख्य रूप से औद्योगिक इकाइयों को आवंटित किए जाएंगे। सेक्टर-161 को संस्थागत उद्देश्य के लिए नामित किया गया है। सेक्टर-163 और सेक्टर-166 में वाणिज्यिक और आवासीय इकाइयों के लिए मिक्स लैंड उपयोग की योजना है। संस्थागत क्षेत्र में आईटी (आईटीईएस हब), सरकारी कार्यालय, अस्पताल, गैस स्टेशन, निजी संस्थान और धार्मिक या आध्यात्मिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.