गौतमबुद्ध नगर में नहीं सुधरे हालात, कोरोना से आज 15 मरीजों की मौत और 655 नए संक्रमित मिले

BIG BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में नहीं सुधरे हालात, कोरोना से आज 15 मरीजों की मौत और 655 नए संक्रमित मिले

गौतमबुद्ध नगर में नहीं सुधरे हालात, कोरोना से आज 15 मरीजों की मौत और 655 नए संक्रमित मिले

Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर में आज 655 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई

  • जनपद में संक्रमण के 655 नए मामलों की पुष्टि हुई है
  • पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 15 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है
  • इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या 169 हो गई है
  • अब तक जनपद में कुल 30176 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं
गौतमबुद्ध नगर में पिछले 3 दिनों से जारी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में आज थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है। सोमवार की शाम की जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में संक्रमण के 655 नए मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 15 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या 169 हो गई है। यूपी में भी आज नए संक्रमितों की संख्या 35 हजार से कम दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ में 4500 नए मरीज मिले हैं।

गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि आज जनपद में कुल 6300 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन और क्वारंटीन सेंटर में इलाज चल रहा है। आज संक्रमण के 655 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि पिछले 24 घंटे में 406 लोग कोरोना को मात देकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। हालांकि 24 घंटे के दौरान ही जनपद में 15 मरीजों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही मृतकों की संख्या 169 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में कुल 30176 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं।

सभी संक्रमितों को लेवल के मुताबिक कोविड हॉस्पिटल, होम आइसोलेशन और क्वारंटीन सेंटर में भेजा जा रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने जिले के सभी निवासियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जरूरत हो तो ही घर से बाहर निकलें। अन्यथा घर में रहे। अगर बाहर निकलना हो, तो मास्क लगाकर जाएं। नियमित अंतराल पर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें। जिंदगी बचाने के दो गज की दूरी बेहद जरूरी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.