शहर के 73 सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, 40 हजार छात्रों को यह 18 सुविधाएं मिलेंगी

नोएडा : शहर के 73 सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, 40 हजार छात्रों को यह 18 सुविधाएं मिलेंगी

शहर के 73 सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, 40 हजार छात्रों को यह 18 सुविधाएं मिलेंगी

Tricity Today | ऋतु महेश्वरी | File Photo

Noida News : नोएडा शहर के 73 सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश पर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) इन स्कूलों में 18 मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। इस मसले को लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी (Ritu Maheshwari IAS) ने संबंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की। इस दौरान अफसरों ने बताया कि शहर के 71 स्कूलों में यह मूलभूत अवस्थापनाएं और सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। बाकी दो स्कूलों के लिए बजट बनाया जा रहा है।

ऋतु महेश्वरी ने सभी वर्क सर्किलों को आदेश दिया है कि स्कूलों में जल्दी से जल्दी काम शुरू करवाया जाए। सभी स्कूलों में वॉल पेंटिंग करवाई जाए। यह वॉल पेंटिंग एक जैसी होनी चाहिए। जिससे शहर के सारे स्कूल एक जैसे नजर आएंगे। इसके अलावा स्कूलों में बिजली, पानी, टॉयलेट, चारदिवारी और बच्चों के खेलने के लिए उपकरण लगाए जाने हैं। यह सारा काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कायाकल्प योजना के तहत होगा। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सरकारी प्राथमिक स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस परियोजना के तहत सार्वजनिक उद्यम, विकास प्राधिकरण व कंपनियां ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सरकारी स्कूलों में आधारभूत ढांचे और सुविधाओं का विकास कर रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.