नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मीठी बातों में फंसाकर ठगी करने वाली 6 लड़कियां गिरफ्तार

BIG BREAKING : नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मीठी बातों में फंसाकर ठगी करने वाली 6 लड़कियां गिरफ्तार

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, मीठी बातों में फंसाकर ठगी करने वाली 6 लड़कियां गिरफ्तार

Tricity Today | फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश

Noida News : नोएडा पुलिस को गुरुवार की दोपहर को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर गैंग का पर्दाफाश किया है। इस कॉल सेंटर के माध्यम से हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया। इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 6 लड़कियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला है कि लड़कियां मीठी-मीठी बातें करके लड़कों को अपने जाल में फंसा लेती थी और फिर लोन देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर लेती थी।

कैसे करते थे फर्जीवाड़ा 
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग सी-4 सेक्टर-63 में कॉल सेन्टर चलाते है। जिसमें Mobile पर कॉल करके इण्डिया बुल फाईनेन्स से जरूरतमंद लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे जीएसटी पेय कराने के नाम पर पैसे UPI के माध्यम से डलवा लेते है। जितनी लोन की धन राशि होती थी। उसी के अनुपात में हम लोन, फाईल चार्ज और जीएसटी लेते थे इस तरह लोगो को कॉल करके लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की ठगी करते थे। ग्राहकों को डेटा जस्ट डॉयल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से प्राप्त किया जाता था। 

आरोपियों की पहचान
छाया सिंह, निवासी छिजारसी नोएडा (मास्टमाइंड) 
प्रिया शुक्ला, निवासी चौगानपुर ग्रेटर नोएडा
आंचल चौधरी, निवासी हापुड़
सुलेखा, निवासी छपरौला गाजियाबाद
अर्चना प्रजापति, निवासी नोएडा
शिवानी, निवासी किसनपुर गाजियाबाद
अंकित, निवासी नंगला गाजियाबाद
सोनू उर्फ विजेन्द्र प्रताप चौहान, निवासी कन्नौज

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.