गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के 9 नए मरीज मिले, टोटल मरीजों की संख्या 462 पहुंची

गंभीर विषय : गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के 9 नए मरीज मिले, टोटल मरीजों की संख्या 462 पहुंची

गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के 9 नए मरीज मिले, टोटल मरीजों की संख्या 462 पहुंची

Google Image | गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के 9 नए मरीज मिले

Gautam Buddh Naga News : गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 9 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अभी तक पूरे जनपद में 462 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए खास तैयारी की है लेकिन कहीं पर भी स्वास्थ्य विभाग की तैयारी सामने नहीं दिखाई दे रही है।

जिले में रोजाना करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं। डेंगू इस समय 60 वर्ष से ज्यादा व्यक्ति और 15 साल से कम उम्र के बच्चों पर ज्यादा हावी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में इस समय 45 मामले एक्टिव है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन डेंगू को लेकर काफी सतर्क है किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि डेंगू की रोकथाम के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग खास तैयारी कर रहा है। परंतु जनपद में बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या काफी अधिक है। हालत यह हो गई है कि यथार्थ अस्पताल, कैलाश अस्पताल और जेपी अस्पताल में प्राइवेट वार्ड फुल हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजेंद्र शर्मा का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है। अब सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि स्वास्थ्य विभाग के इस दावे के बावजूद भी डेंगू पर कोई काबू नहीं पाया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.