चार दिनों में पहुंचे 93 शव, वायरल तस्वीरों ने बताई स्वास्थ्य विभाग की हकीकत 

नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में हाहाकार :  चार दिनों में पहुंचे 93 शव, वायरल तस्वीरों ने बताई स्वास्थ्य विभाग की हकीकत 

चार दिनों में पहुंचे 93 शव, वायरल तस्वीरों ने बताई स्वास्थ्य विभाग की हकीकत 

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में गर्मी के कारण हुई मौतों ने लोगों को हिला कर रख दिया है। गर्मी का मंजर इस कदर हावी हो गया कि चार दिनों में 93 लाशें पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गयी बड़ी बात यह है कि यहां पर मात्र 4 फ्रीजर है। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) का इकलौता सेक्टर-93 में स्थित पोस्टमार्टम हाउस की भयावह तस्वीरें लगातार सामने आ रही है। तीन दिनों से मीडिया इस मंजर को कवर कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदारों के कान के नीचे जूं तक नहीं रेंग रही है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद सफाई कराई गई। 

लगातार पहुंच रहे शव 
जानकारी के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग को भीषण गर्मी के बीच पोस्टमार्टम के लिए 18 और शव मिले, जिससे चार दिनों में पोस्टमार्टम की संख्या 93 हो गई है, इनमें कुछ अज्ञात शव भी हैं। अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात शवों का डीएनए (DNA sampling) कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को हमें पोस्टमार्टम के लिए 18 और शव मिले, इनमें से छह शव अज्ञात हैं। हम अज्ञात शवों के डीएनए सैंपल ले रहे हैं। जब भी जरूरत होगी, उन्हें पुलिस को सौंप देंगे। इससे इन शवों का समय पर निपटान किया जा सकेगा और शवगृह में शवों की संख्या कम की जा सकेगी। 

गर्मी से बचाव के उपाय
स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे गर्मी से बचने के लिए सावधानियां बरतें। इनमें शामिल हैं
  • 1. पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ पीना
  • 2. धूप में बाहर निकलने से बचना, खासकर दोपहर के समय
  • 3. हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनना
  • 4. घर के अंदर रहना और एयर कंडीशनर या पंखे का उपयोग करना
  • 5. किसी भी असामान्य लक्षण के दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.