बिजली बिल के नाम पर ठगों ने अकाउंट किया खाली, ऐसे रहे सावधान

नोएडा : बिजली बिल के नाम पर ठगों ने अकाउंट किया खाली, ऐसे रहे सावधान

बिजली बिल के नाम पर ठगों ने अकाउंट किया खाली, ऐसे रहे सावधान

Google Image | Symbolic

Noida News (सचिन) : नोएडा में अपनी मेहनत की कमाई को बचाकर रखना है, तो ठगो से सावधान रहे। आपके मोबाइल पर आए किस मैसेज के पीछे साइबर अपराधी छिपे बैठे हैं, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए मोबाइल पर अनजान नंबरों से आए मैसेज से सावधान रहे। ऐसे ही एक मामले में साइबर ठगों ने बिजली बिल अपडेट कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 27 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने ऐप डाउनलोड कराकर ठगी की। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिजली का कनेक्शन काटने का दिखाया डर
जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 निवासी पूरण चंद्र जोशी ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उनके मोबाइल में एक मैसेज आया, जिसमें बिजली बिल अपडेट कराने की बात कही गई। ऐसा न करने पर कनेक्शन काटने का डर दिखाया गया। मैसेज में दिए गए नंबर पर जब उन्होंने कॉल की तो कॉलर ने झांसे में लेकर महज कुछ ही मिनट में ही बिल अपडेट करने की बात कही। प्रक्रिया का हवाला देते हुए आरोपी ने उनसे बैंक संबंधी जानकारी हासिल की और मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। ऐप डाउनलोड होते ही शिकायतकर्ता के एक खाते  से दो लाख रुपए और दूसरे खाते से 25 लाख रुपए निकल गए। महज एक मिनट में ही उनके खाते से रकम ट्रांसफर हो गई। मोबाइल पर रुपए कटने के मैसेज आने पर पीडि़त को ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस जांच करने में जुटी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.