रोड एक्सीडेंट में घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा, मदद करने के नाम पर राहगीर ने किया मोबाइल गायब

नोएडा में मानवता हुई शर्मसार : रोड एक्सीडेंट में घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा, मदद करने के नाम पर राहगीर ने किया मोबाइल गायब

रोड एक्सीडेंट में घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा, मदद करने के नाम पर राहगीर ने किया मोबाइल गायब

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। ओला बाइक पर सवार होकर जा रहे एक युवक सेक्टर-25 चौराहे के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। युवक सड़क पर घायल अवस्था में तड़पता रहा, लेकिन वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसकी सहायता नहीं की। किसी राहगीर ने उसका मोबाइल फोन भी उठा लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लाल नारायण गुप्ता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक उनका 25 साल का बेटा राज सेक्टर-25 चौराहे के पास से गुजर रहा था, तभी एक अज्ञात कार चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। कार चालक टक्कर मारकर वहां से भाग गया। 

युवक के पिता ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
उन्होंने बताया कि पीड़ित और बाइक चालक सड़क पर गिर गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। लाल नारायण गुप्ता ने बताया कि जब उनके बेटे का एक्सीडेंट हुआ, उस समय वहां से काफी संख्या में लोग गुजर रहे थे। किसी ने उनकी मदद नहीं की और किसी ने उनके बेटे का मोबाइल भी गायब कर दिया।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.