Noida News : नोएडा के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर दो लोगों ने एक युवक का मोबाइल और डेबिट कार्ड चोरी कर लिया। गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के निवासी पीड़ित युवराज सुत कांशीराम अपनी फैमिली के साथ सेक्टर-62 आ रहे थे। तभी उनकी जेब से मोबाइल और डेबिट कार्ड चोरी कर लिया गया। यह घटना मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन के पास हुई। युवराज ने चोरी का पता चलते ही तुरंत बैंक पहुंचकर अपना खाता और पेटीएम बंद कराया।
खाते से निकाले गए 49,953 रुपये
युवराज के खाते से चोरी के बाद कुछ समय में 49,953 रुपये निकाल लिए गए। इसमें से दो बार दस-दस हजार रुपये एटीएम से निकाले गए, जबकि बाकी की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर हुई। ऑनलाइन ट्रांसफर की रकम शेखर रजक के खाते में गई। युवराज ने इस मामले में शेखर रजक नामक युवक को आरोपी ठहराया है। उन्होंने फेज वन थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें एक नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
युवराज की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शेखर रजक नामक व्यक्ति ने उनका खाता कैसे इस्तेमाल किया। पुलिस द्वारा इस मामले में सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। ताकि चोरों की पहचान की जा सके।