Noida News : आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कथित उत्पीड़न के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सेक्टर-19 स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया। प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें केजरीवाल के कथित उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की गई।
पार्टी ने बताया साजिश
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर केजरीवाल को फर्जी मामलों में फंसाने का आरोप लगाया और उनकी रिहाई की मांग की। जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को एक साजिश के तहत जेल में रखा गया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। जमानत मिलने के बाद भी ईडी फर्जी मामले बनाकर उन्हें जेल से बाहर नहीं आने दे रही है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष अशोक कमांडो ,दिलदार अंसारी, कैलाश शर्मा, डा. बीपी सिंह, प्रशांत रावत एडवोकेट, नरेश प्रजापति, नितिन प्रजापति, मनोज यादव, जयकिशन जयसवाल, नवीन भाटी, विजय श्रीवास्तव, जीतू भाटी, विक्की भाटी, दीप बेलवाल, अफजल, सतीश गौतम, तरुण चौहान, विनोद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।