Tricity Today | अखिलेश यादव ने आरती को लैपटॉप भेंट किया।
Noida News : भारतीय बौद्ध महासभा की युवा एवं बाल विकास समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के ग्राम निठारी की छात्रा आरती सिंह ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आरती सिंह को यह उपलब्धि हासिल हुई।
लैपटॉप किया भेंट
इस सफलता के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार रात को नई दिल्ली में आरती से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और एक लैपटॉप भेंट किया। अखिलेश यादव ने कहा कि सुविधाओं के अभाव में भी बेटियां आगे बढ़ रही हैं, यह देखकर गर्व होता है। एक छोटे से गांव के इन बच्चों ने अपने संघर्ष से यह मुकाम हासिल किया है और भविष्य में एक बड़ा मुकाम हासिल करेंगे।
18 हजार प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
बीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राजेश अम्बावता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें आरती ने प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने स्कूल का, बल्कि अपने जिले का नाम रोशन किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आरती से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाना एक प्रेरणादायक क्षण था। इस सफलता से छोटे गांव की बेटियों के लिए एक नई उम्मीद जगी है कि कड़ी मेहनत और संघर्ष के बूते वे भी अपनी प्रतिभा के दम पर उच्च स्तर तक पहुंच सकती हैं।