करोड़ों रुपए के काला धन मामले में गिरफ्तार आरोपी को मिली जमानत, नोएडा पुलिस को झटका

BIG BREAKING : करोड़ों रुपए के काला धन मामले में गिरफ्तार आरोपी को मिली जमानत, नोएडा पुलिस को झटका

करोड़ों रुपए के काला धन मामले में गिरफ्तार आरोपी को मिली जमानत, नोएडा पुलिस को झटका

Tricity Today | BIG BREAKING

  • -मामले का अभी तक पूरी तरह से खुलासा भी नहीं कर पाई है पुलिस 
  • -मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंचे हैं पुलिस के हाथ, कोरोना के चक्कर में मिली बेल
Noida News : ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल सिल्वर सिटी सोसायटी के एक फ्लैट से सितंबर 2020 में चोरी हुए करोड़ों रुपए की नकदी और सोने के बिस्किट मामले में पुलिस ने 11 जून को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। खास बात यह है कि इन आरोपियों में से एक बिंटू शर्मा को जमानत मिल गई है। आशंका है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल सकती है। हालांकि, पुलिस अभी मुख्य आरोपी तक भी नहीं पहुंच पाई है।

इन आरोपियों को किया था गिरफ्तार 
कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने करोड़ों रुपये की चोरी के माल के बंटवारे के दौरान हुई मारपीट के बाद सलारपुर गांव से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि सिल्वर सिटी के फ्लैट नंबर 301 से इन लोगों ने काला धन चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी अरुण, राजन, जयसिंह, नीरज, अनिल और बिंटू शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

अब एक आरोपी को मिली जमानत
अब इस मामले में शामिल बिंटू शर्मा निवासी सलारपुर गांव को 22 जून को जमानत दे दी गई है। दरअसल कोरोना काल में एक सरकारी आदेश के मुताबिक 7 वर्ष से कम सजा वाले मामलों में आरोपियों को जमानत दी जा रही है। इसके चलते ही आरोपी बिंटू शर्मा को जमानत मिल गयी यही। नोएडा पुलिस ने अब तक गिरफ्तार सभी आरोपियों पर धारा 414 के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसमें करीब 3 साल के कारावास का प्रावधान है। आशंका जताई जा रही है कि पांच अन्य आरोपियों को भी जल्द जमानत मिल सकती है।

पुलिस की पकड़ से दूर है मुख्य आरोपी
इस पूरे मामले में जांच के बाद अब तक नोएडा पुलिस सुप्रीम कोर्ट के वकील किसलय पांडे को काले धन का असल मालिक बता रही है। हालांकि किसलय पांडे ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए खुद को विदेश में होने की बात कही है। इस दौरान पुलिस ने उसके विश्वसनीय कृष्ण मुरारी को हिरासत में लेकर काफी पूछताछ की है लेकिन कोई खास सफलता पुलिस को अब तक नहीं मिल पाई है।

पुलिस ने आरोपियों से बरमाद किया था करोड़ों का माल
काला धन मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने 6 आरोपियों से चोरी के माल से करीब 13 किलो सोना, 57 लाख रुपये नकद और 1 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागज़ात बरामद किये थे। मामले के खुलासे के दौरान नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस. ने बताया था कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि फ्लैट में काफी बड़ी मात्रा में नकदी और सोना मौजूद था लेकिन वो लोग सारा माल अपने साथ एक बार में नहीं ले जा पाए थे। मामले के 13 दिन बीत जाने के बाद अब तक पुलिस ना ही किसी आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है और ना ही कुछ और माल बरामद कर पाई है।

पुलिस ने आरोपियों से बरमाद किया था करोड़ों का माल
काला धन मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने 6 आरोपियों से चोरी के माल से करीब 13 किलो सोना, 57 लाख रुपये नकद और 1 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागज़ात बरामद किये थे। मामले के खुलासे के दौरान नोएडा जोन के डीसीपी राजेश एस. ने बताया था कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि फ्लैट में काफी बड़ी मात्रा में नकदी और सोना मौजूद था लेकिन वो लोग सारा माल अपने साथ एक बार में नहीं ले जा पाए थे। मामले के 13 दिन बीत जाने के बाद अब तक पुलिस ना ही किसी आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है और ना ही कुछ और माल बरामद कर पाई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.