शेरोज हैंग आउट पहुँचे एसीपी रजनीश वर्मा, एसिड अटैक सर्वाइवरों का बढ़ाया हौसला

Noida News : शेरोज हैंग आउट पहुँचे एसीपी रजनीश वर्मा, एसिड अटैक सर्वाइवरों का बढ़ाया हौसला

शेरोज हैंग आउट पहुँचे एसीपी रजनीश वर्मा, एसिड अटैक सर्वाइवरों का बढ़ाया हौसला

Tricity Today | शेरोज हैंग आउट पहुँचे एसीपी रजनीश व

Noida : नोएडा सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में एसिड अटैक सर्वाइवर द्वारा संचालित शेरोज कैफ़े में शनिवार को एसीपी 2 रजनीश वर्मा पहुंचे। शेरोज कैफ़े 18 जून से 18 जुलाई तक अवेयरनेस मंथ चला रहा है, एसीपी उसी में पहुंचे थे। कैफ़े में एसिड अटैक सर्वाइवर से रजनीश वर्मा ने फीडबैक लिया और पूछा कि किस तरह से समाज में एसिड अटैक के खिलाफ जागरूकता ला सकते हैं? बिहार से आई सर्वाइवर टूना देवी ने एसीपी को बताया कि आरोपितों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि वो नाजिर बन सके और इस तरह की घटना पर रोक लगाई जा सके।

लोगों को जागरूक करने की जरूरत
शेरोज हैंगआउट चलाने वाले छांव फाउंडेशन के आशीष शुक्ला ने बताया कि अभी भी लोगों को इस विषय पर जागरूक करने की जरूरत है। सबसे ज्यादा जरूरत है सर्वाइवर को समाज में स्वीकार करना।

सकारात्मक परिणाम : एसीपी
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि नोएडा में शेरोज हैंगआउट कैफ़े खुलना एक सकारात्मक परिणाम इन एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए लेकर आएगा, अभी जरूरत है लोगों को एसिड अटैक के खिलाफ बताना इसमें पुलिस विभाग छांव फाउंडेशन और शेरोज हैंगआउट की हर सम्भव मदद करेगी।उल्लेखनीय है एसिड अटैक सर्वाइवर  एसिड से हमले के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए एक माह का अवेयरनेस प्रोग्राम चला रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.