पुलिस ने ताबड़तोड़ 7342 चालान काटे, बिना हेलमेट वाले सबसे ज्यादा

गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियम तोड़ने वालों पर एक्शन : पुलिस ने ताबड़तोड़ 7342 चालान काटे, बिना हेलमेट वाले सबसे ज्यादा

पुलिस ने ताबड़तोड़ 7342 चालान काटे, बिना हेलमेट वाले सबसे ज्यादा

Google Image | symbolic image

Noida News : गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाया है। 20 अप्रैल को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सेक्टर 18, अट्टा और सेक्टर 62 के आसपास के क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से चलने वाले और सार्वजनिक मार्गों पर नो पार्किंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कुल 14 वाहन टॉ किए गए और 22 वाहनों के खिलाफ सीज की कार्रवाई की गई।


नो पार्किंग वाले 762  
इस दौरान कई वाहन चालकों के खिलाफ विभिन्न यातायात उल्लंघनों जैसे बिना हेलमेट (4910), बिना सीट बेल्ट (243), तीन सवारी (109), मोबाइल फोन का प्रयोग (37), नो पार्किंग (762), विपरीत दिशा (378), ध्वनि प्रदूषण (41), वायु प्रदूषण (66), दोषपूर्ण नंबर प्लेट (133), रेड लाइट उल्लंघन (234) और बिना ड्राइविंग लाइसेंस (61) के लिए कुल 7342 ई-चालान किए गए।

रोड सेफ्टी सेल ने किया जागरूक 
वहीं, यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने लॉजिक्स सोसायटी सेक्टर 137 में महिला सशक्तिकरण इकाई के साथ मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया। इस कार्यक्रम में आमजन को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया। मीडिया सेल ने बताया कि आगे भी यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.