Noida News : नोएडा में अगर आप पुरानी कारों का उपयोग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1.65 लाख से अधिक वाहन अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं। यानि अब वे कबाड़ हो गए हैं। परिवहन विभाग की ओर से सभी वाहनों के पंजीकरण निलंबित किए जा चुके हैं। ये यूपी—16 से यूपी—16 जेड से शुरू होने वाले नंबर 15 साल पुराने वाहनों की श्रेणी में आते हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी स्क्रैप पॉलिसी में लोगों के दिलचस्पी न दिखाने के बाद परिवहन विभाग ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है।
एनजीटी का आदेश
इससे पहले एनजीटी के आदेश पर परिवहन विभाग ने बड़ी संख्या में पेट्रोल और डीजल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया था। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 1,65,225 वाहन कबाड़ हो गए हैं। इनमें 10 साल पुराने डीजल चलित व्यवसायिक वाहनों की संख्या 14,492 है। वहीं 15 साल की समय सीमा पूरी कर चुके पेट्रोल वाहनों की संख्या 937 है। पेट्रोल चलित निजी वाहनों की संख्या 1,29,698 और डीजल गाड़ियों की संख्या 20,098 है।
जब्त होंगे वाहन : एआरटीओ
एआरटीओ प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों के पंजीकरण निलंबित किए जा चुके हैं। पंजीकरण छह माह के लिए निलंबित किए गए हैं। इस दौरान वाहन मालिक परिवहन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर दूसरे जिले में वाहन ले जा सकते हैं। छह माह की अवधि बीतने के बाद पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने वाहन यदि सड़क पर दौड़ते मिले तो जब्त कर लिए जाएंगे।