Tricity Today | पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और उनकी टीम
Noida/Greater Noida News : कार लुटेरों पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने धावा बोल दिया है। लुटेरों के खिलाफ हुए एक्शन में पिछले 48 घण्टों के दौरान पुलिस ने तीन बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। इन तीनों मामलों का खुलासा करते हुए 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बड़ी बात यह है कि इन तीनों मामलों में पुलिस ने 3 नहीं बल्कि ढाई कार बरामद की हैं। यानी कि दो गाड़ी सही सलामत बरामद की गई हैं, जबकि एक गाड़ी आधी कटी मिली है।
अपहरण कर कार लूटने वाले पकड़े गए
कासना कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि ऋषभ ने 25 मार्च 2022 को अपने एक साथी परविन्द्र के साथ मिलकर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। ऋषभ और परविन्द्र ने खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद में रहने वाले चालक कुंदन को गनप्वाइंट पर लेकर उसके मालिक अमित कुमार का अपहरण कर लिया था। इसके बाद बदमाश इनकी ब्रेजा कार लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक बदमाश परविंदर तेवतिया को गिरफ्तार कर लूटी गई कार बरामद की थी। जबकि ऋषभ घटना के बाद से फरार चल रहा था, जबकि बदमाश ऋषभ को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है।
बुलंदशहर से लूटी गाड़ी सूरजपुर में मिली
4 शातिर लुटेरों ने 31 जुलाई को बुलंदशहर के बस स्टैंड से केदारनाथ जाने के बहाने कैब बुक की थी। रास्ते में लुटेरों ने कैब चालक को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर शराब पिला दी। चालक को नशा होने पर आरोपियों ने उसे मुरादाबाद में कार से नीचे फेंक दिया था और गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर ग्रेटर नोएडा पहुंचे। घटना के बाद से यह ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे। पुलिस से बचने के लिए लूटी गई कैब पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। लूटी गई कार भी बरामद की है। चारों बदमाशों की पहचान संदीप निवासी हाथरस, रोबिन निवासी बुलंदशहर, मोहित निवासी बुलंदशहर और शिवम निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है। ये सारे लोग सूरजपुर के बराही मंदिर वाली गली में किराए के मकान में रह रहे थे।
पुलिस ने छापा मारा तो कटती हुई आधी कार पकड़ी
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद से हल्दौनी मोड़ ग्रेटर नोएडा के लिए बीते 9 अगस्त 2022 की रात 3 युवक उबर टैक्सी बुक करके लाए थे। रास्ते में खेड़ा चौगानपुर के समीप बदमाशों ने चालक से हथियार के बल पर कार लूट ली थी। पीड़ित चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस को बदमाशों के बारे में अहम सुराग मिले।
पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी दबोचे
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बुधवार की रात मुठभेड़ के बाद कैब लूटने वाले तीनों बदमाशों को धर दबोचा। जिनकी पहचान रवि शर्मा, सचिन और कोमल निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। पकड़े गए लुटेरों की निशानदेही पर लूट हुई कार राजीव नगर मंडौली दिल्ली से बरामद की गई, जो आधी काटी जा चुकी थी। पुलिस ने लूट की कार को काटते समय तमीजुद्दीन, सफाकत और मोहम्मद फारूख को गिरफ्तार किया है।
ऑन डिमांड करते थे गाड़ियों की लूट
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लूट की गाड़ियों को काटकर पार्ट्स बेचने का काम करते थे। दिल्ली में 2-3 जगह पर इन्होंने ठिकाना बना रखा था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों का एक संगठित गैंग है। यह दिल्ली एनसीआर में कार लूटने की घटना को अंजाम देता है। इस गैंग का एक सदस्य तौफीक निवासी राजीव नगर मंडौली दिल्ली अभी फरार है, जो ऑन डिमांड गाड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दिलवाता है। तौफीक के कहने पर रवि शर्मा, सचिन और कोमल ऑन डिमांड गाड़ी लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस इनके द्वारा पूर्व में की गई कार लूट की घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है।