घर के अंदर मीटर लगाने वाले कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

नोएडा में बिजली चोर की अब खैर नहीं : घर के अंदर मीटर लगाने वाले कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

घर के अंदर मीटर लगाने वाले कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

Google Image | Symbolic Image

Noida News : शहर में घर के अंदर बिजली मीटर लगाने वालों के खिलाफ बिजली विभाग ने अब सख्त रुख अपनाया है। बिजली निगम को घर के अंदर मीटर लगाने की शिकायत मिली थी, उसके बाद निगम ने घर के बाहर बिजली मीटर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में बिजली चोरी के चलते कई बार पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल पाती है। इसलिए अब घरों के अंदर मीटर लगाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बिजली चोरी रोकने और बिलिंग सिस्टम को सुधारने के लिए बिजली मीटर घर के बाहर लगाए जायेंगे। 

65 हजार उपभोक्ताओं को फ्री मीटर
बिजली बिल में गड़बड़ी और मोटर खराब होने की शिकायत मिलने पर शहर में करीब 65 हजार उपभोक्ताओं के घरों पर बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं। इस अभियान में उन उपभोक्ताओं के मीटर बदले जा रहे हैं, जिनके मीटरों में एमआरआई की सुविधा नहीं है। मीटर बदलने के लिए कोई फीस नहीं ली जा रही है। 

एमआरआई डिटेल निकालने में होगी आसानी 
जिले में मीटर को पूरी डिटेल एमआरआई की मदद से आसानी से निकाली जा सकेगी। कई स्थानों पर मीटर घर के अंदर लगा दिए गए हैं। इस पर निगम ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। ऐसा करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.