नोएडा के दर्जनों संस्थाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, लोगों ने इस तरह समझा वोट का महत्त्व

अपील : नोएडा के दर्जनों संस्थाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, लोगों ने इस तरह समझा वोट का महत्त्व

नोएडा के दर्जनों संस्थाओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, लोगों ने इस तरह समझा वोट का महत्त्व

Tricity Today | जागरूकता अभियान

Noida News : गौतमबुद्ध नगर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक्टिव एनजीओ ग्रुप द्वारा एक महा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एडमिन और नवरतन फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव व नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि 80 से ज्यादा सामाजिक संगठनों ने शहर और गांव में 40 स्थानों से ज्यादा यह मुहीम चलाई है। जहां पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों से वोटिंग करने की अपील की गई। इस दौरान कई स्थानों पर रैलियां निकाली गई तो, कहीं चौपाल सजाई गई। नोएडा के बाजारों में लोगों से  वोटिंग करने की अपील की गई। संस्थाएं घर-घर जाकर भी लोगों को जागरूक कर रही है।  

इन संस्थाओं ने हिस्सा लिया
इस दौरान नवरतन फाउंडेशन, नोवरा, आयोम वेलफेयर सोसाइटी, यश कृष्णा मेमोरियल ट्रस्ट, शहीद भगत सिंह सेना, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन, कल्पना कला केंद्र, नोएडा एन्टरप्रेन्योर एसोसिएशन, हमारा कर्त्तव्य, त्यागराज सेंटर फॉर डांस एंड म्यूजिक, जॉइंट वीमेन फोरम, चैलेंजर्स ग्रुप, ओम विश्रांति चैरिटेबल सोसाइटी, निवेदा फाउंडेशन, युवा सर्फाबाद, विलेज केयर फाउंडेशन, मुस्लिम एजुकेशन ट्रस्ट, प्रोग्रेसिव कम्युनिटी फाउंडेशन, युवा संघर्ष समिति, भविष्य फाउंडेशन और हिन्द राइज सोसाइटी इन संस्थाओं ने हिस्सा लिया है।  

इन सेक्टरों मे चलाया अभियान
इस दौरान ग्राम रोहिल्लापुर, नंगली बाजिदपुर, हाजीपुर, सदरपुर, छलेरा, शाहपुर, सर्फाबाद, बहलोलपुर, निठारी, चौड़ा, गिझोड़, खोड़ा, सेक्टर-11, 12, 22, 25, 28, 29, 31, 37, 44, 45, 50, 51, 52, 53, 56, 62, 70, 71, 73, 82, 93, 105, 108, 131, 132, 135, 137 और सेक्टर-8 मस्जिद आदि में लोगों को जागरूक किया। मतदान से एक दिन पहले बुधवार को भी जनपद में कई स्थानों पर जागरूकता अभियान जारी रहेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.