Noida News : नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित एक अवैध कोचिंग सेंटर पर जिला प्रशासन ने आज कड़ी कार्रवाई की। 'संकल्प कोचिंग सेंटर' नाम से चल रहे इस केंद्र को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। यह कार्रवाई दिल्ली में हाल ही में हुई एक दुर्घटना के मद्देनजर की गई, जिसमें एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
इस कोचिंग सेंटर पर जड़ा ताला
जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) डॉ. धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष दल ने यह कार्रवाई की। टीम में नोएडा प्राधिकरण, अग्निशमन विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे। जांच के दौरान पाया गया कि यह कोचिंग सेंटर पिछले 11 महीनों से बिना किसी पंजीकरण के चल रहा था। अधिकारीयों तुरंत केंद्र को किया सील। बेसमेंट में चल रहे इस केंद्र में आग लगने की स्थिति में बच निकलना मुश्किल होता। इस कार्रवाई के बाद, जिला प्रशासन ने नोएडा के सभी कोचिंग सेंटरों की जांच का आदेश दिया है। इससे पहले भी कई सेंटर्स पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।
प्रशासन का दावा वापस होगी फीस
बीते एक सप्ताह में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 22 कोचिंग को बंद कराया जा चुकें है। कोचिंग के बंद होने से पेरेंट्स की परेशानी बढ़ गई है। कोचिंग सेंटर बच्चों से पूरी फीस ले चुके हैं, अब सेंटर के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद पेरेंट्स फीस वापस मांग रहे हैं तो वह आनाकानी कर रहे हैं। पेरेंट्स का कहना है कि कोचिंग सेंटर संचालकों ने कोर्स शुरू करने से पहले ही पूरी फीस जमा करा ली है। सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा का कहना है कि जिन कोचिंग सेंटर को बंद कराया गया है, उनको बच्चों की फीस वापस लौटानी होगी। अगर कोई कोचिंग सेंटर फीस वापस नहीं कर रहा है तो बच्चे को जिला विद्यालय निरीक्षक के पास शिकायत करनी होगी। वहीं कोचिंग सेंटरों को भी फीस वापस लौटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।