Tricity Today | मैक्सटर्न ने एल्विश यादव से किया समझौता
Noida News : एल्विश यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। एल्विश यादव और यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के बीच समझौता हो गया है। एल्विश ने अपने सोशल मीडिया पर सागर ठाकुर के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'एक घर में बर्तन होते हैं, बजेंगे तो सही। भाईचारा ऑन टॉप।' इससे पहले एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एल्विश यादव ने अपने साथियों के साथ यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर की पिटाई की। अब पिटाई के बाद यूट्यूबर सागर उर्फ मैक्सटर्न ने एल्विश यादव से समझौता कर लिया।
क्या है एल्विश यादव और सागर ठाकुर का विवाद
दरअसल, पिछले दिनों हुए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी की क्रिकेट मैच के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस पोस्ट में सागर ठाकुर ने एल्विश यादव को ट्रोल किया था। जिसकी वजह से एल्विश नाराज हो गए और उन्होंने सागर को जवाब देते हुए कहा था, "भाई तू दिल्ली में रहता है, सोचा याद दिला दूं।" फिर दोनों के बीच मिलने की बात हुई। इसके बाद एल्विश द्वारा सागर ठाकुर के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
एल्विश के खिलाफ FIR हुई थी दर्ज
सागर ठाकुर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने में आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी मामले में एल्विश को रविवार को नोटिस भेजा गया था। सागर ने पुलिस को बताया था कि एल्विश ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया, लेकिन वह अपने साथ 8-10 गुंडे लेकर आए थे। सागर के मुताबिक सभी नशे में धुत थे और इस दौरान एल्विश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में सागर ने एफआईआर भी दर्ज कराई है।