Noida News : नोएडा के हैसिंडा प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड के लिए करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा करने के आरोपी सेवानिवृत्त आईएएस और नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ मोहिंदर सिंह (Mohinder Singh) तीसरी बार भी नोटिस जारी होने के बाद ईडी के सामने पेश नहीं हुए। उन्हें सोमवार को ईडी के सामने पेश होना था। अब उन्हें ईडी ने फिर से नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार उन्हें 16 अक्टूबर को लखनऊ में ईडी के सामने पेश होना होगा।
लगातार नोटिस का भी असर नहीं
ईडी ने मामले की जांच करते हुए लखनऊ में ईडी की टीम के सामने पेश होने के लिए मोहिंदर सिंह को तीन बार नोटिस जारी किए हैं। जब पहली नोटिस दिया गया था, तब मोहिन्दर सिंह नहीं पहुंचे थे। उस समय उन्होंने ईडी को लखनऊ पहुंचकर पेश न होने का कोई कारण भी नहीं बताया था। दूसरी नोटिस देकर 5 अक्टूबर को बुलाया गया। इस बार मोहिंदर सिंह फिर भी नहीं पहुंचे। दूसरी बार नोटिस जारी होने पर ईडी के अधिकारियों को बताया कि वह बीमार हैं और पेश होने के लिए कुछ समय की मोहलत मांगी थी। इसके लिए ईडी ने फिर से नोटिस जारी किया और 14 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा, लेकिन मोहिंदर सिंह लखनऊ में ईडी के सामने पेश नहीं हुए।
अब स्मारक घोटाले की भी जांच करेगी ईडी
तीसरी बार नोटिस का न तो जवाब दिया और न ही मोहिंदर सिंह ईडी के सामने पेश हुए। अब ईडी ने हैसिंडा प्रोजेक्टस के साथ ही स्मारक घोटाले में भी पूछताछ की तैयारी कर ली है। इसके लिए ईडी ने मोहिंदर सिंह को 16 अक्टूबर को लखनऊ में पेश होने का नोटिस भेजा है। ईडी से पहले विजीलेंस स्मारक घोटाले की जांच कर रही है। ईडी ने जब पहली बार नोटिस भेजा था, तो विजीलेंस ने भी स्मारक घोटाले की जांच के लिए मोहिंदर सिंह को नोटिस भेजा था, लेकिन मोहिंदर न तो ईडी के सामने पेश हुए, न ही विजिलेंस टीम के सामने पहुंचे।