चार महीने बाद रविवार को गुलजार हुए गौतमबुद्ध नगर के बाजार, लेकिन एक दिन रहेगी बंदी, देखें लिस्ट

कारोबार चार महीने बाद रविवार को गुलजार हुए गौतमबुद्ध नगर के बाजार, लेकिन एक दिन रहेगी बंदी, देखें लिस्ट

चार महीने बाद रविवार को गुलजार हुए गौतमबुद्ध नगर के बाजार, लेकिन एक दिन रहेगी बंदी, देखें लिस्ट

Google Image | Noida Market

Gautam Budhh Nagar: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के करीब 4 महीने बाद बीते रविवार को गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के बाजार गुलजार रहे। सारी दुकानें खुली रहीं। खरीदारों की भीड़ हर तरफ दिखाई दी। शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट में लोग पहुंचे। हालांकि एक बड़ी वजह यह भी थी कि बीते रविवार, 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार था। इस वजह से भी बाजारों में ज्यादा रौनक और चहल-पहल रही। लंबे वक्त बाद कारोबारियों के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी। उनका कहना है कि धीरे-धीरे ही सही, कारोबार फिर रफ्तार पकड़ेगा। 

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने अब सोमवार से रविवार तक सभी बाजार खोलने का आदेश जारी कर दिया है। सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक गतिविधियां सामान्य रहेंगी। रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर आने के बाद सारे कारोबार पर बंदी का असर आया था। बीते दिनों ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लागू वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया था। इसके बाद राज्य में कोविड-19 मामलों को देखते हुए 22 अगस्त, रविवार से वीकेंड कर्फ्यू पूरी तरह समाप्त कर दिया गया। इसका असर भी दिखाई दिया। 

हर बाजार में पहुंचे खरीदार
बीते दिन शहर के सभी शॉपिंग मॉल और रेस्तरां फुल रहे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कराया गया। शहर के प्रमुख सेक्टर-18, सेक्टर 27, बरौला, हरौला, मोरना, मामूरा और भंगेल के बाजार खरीदारों से पटे रहे। जिले के सभी शॉपिंग कॉंम्पलेक्स में भी लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि शनिवार और रविवार को खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ हमेशा ज्यादा रहती है। सोमवार से शुक्रवार तक लोग कार्यालय और दूसरे कामों में व्यस्त रहते हैं। इस वजह से शनिवार और रविवार बाजार खोले जाने का सीधा फायदा खरीदारों और कारोबारियों दोनों को मिलेगा। 

उम्मीद से ज्यादा खरीदारी हुई
सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स दिल्ली-एनसीआर के संयोजक सुशील कुमार जैन ने कहा, उत्तर प्रदेश में लंबे समय से चल रही साप्ताहिक बंदी के चलते व्यापारियों के बीच व्यापार को लेकर गहन चिंताएं थी। बीते रविवार को जब पहली बार लॉकडाउन खत्म हुआ तो भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन पर बाजार में काफी रौनक देखी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार की बंदी को खत्म करके बाजारों में पूर्ववत व्यवस्था लागू करने के आदेश से व्यापारियों के बीच उत्साह का माहौल था। सभी ने इस रविवार को अच्छे से व्यापार की तैयारियां शुरू कर दी थी। जैसी आशा थी, उससे कहीं अधिक ही व्यापार मिला है। व्यापारी इस उत्सव के माहौल में दीपावली तक अच्छे व्यापार की कामना करता है।

ग्रेटर नोएडा के मार्केट में भी भीड़ पहुंची
ग्रेटर नोएडा के जगतफॉर्म, रामपुर और तुगलपुर में रविवार को ज्यादातर दुकानें खुली रहीं। हालांकि दोपहर के बाद बाजार में भीड़ कम रही, लेकिन शाम होते-होते रौनक फिर लौटी। अन्य दिनों के मुकाबले होटल और रेस्टोरेंट में भीड़ ज्यादा रही। स्ट्रीट फूड कॉर्नर पर भी लोग जमा रहे। जनपद के दादरी, दनकौर, बिसरख और जेवर कस्बे में भी देर शाम तक बाजारों में रौनक रही। 

हालांकि राज्य सरकार की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक जनपद के बाजारों में कोरोना काल से पहले की स्थिति लागू होगी। मतलब सभी मार्केट अलग-अलग दिन बंद रहेंगे।

इसके मुताबिक - 
  1. सोमवार को नोएडा सेक्टर-1, 3, 15, 16, 57, 68, 80, 90, बरौला, निठारी मोरना, नया बांस और हरौला के बाजार बंद रहेंगे।
  2. मंगलवार को नोएडा सेक्टर-2,4,9,10,11,12, 18,19,20, 22,23, 25, 26, 37,41, 50, 58, 62, 63, 69, 81,89, बिशुनपुरा, अगापुर, फेस टू, होजरी कॉम्प्लेक्स, झुंडपुरा और छलेरा, चौड़ा रघुनाथपुर के बाजार बंद रहेंगे।
  3. बुधवार को सेक्टर-5,7,27, 28, 29, 58, 67, 83,88, 110 अट्टा, भंगेल के मार्केट नहीं खुलेंगे। 
  4. गुरुवार को नोएडा सेक्टर-6, 69,66, 84 और मामूरा के बाजार नहीं खुलेंगे।
  5. शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-8,51,53,61,65,85, गिझौड़, होशियारपुर के बाजार बंद रहेंगे। 
  6. शनिवार को छिजारसी बाजार बंद रहेगी। 
हालांकि सभी गतिविधियां सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही संचालित की जाएंगी। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया जाएगा। 2 गज की दूरी, मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.