कॉल आने के बाद प्राधिकरण उठाएगा 10 मिनट में कूड़ा

क्लीन नोएडा बनाने वालों को सीईओ ने दिया सम्मान : कॉल आने के बाद प्राधिकरण उठाएगा 10 मिनट में कूड़ा

कॉल आने के बाद प्राधिकरण उठाएगा 10 मिनट में कूड़ा

Tricity Today | क्लीन नोएडा बनाने वालों को सीईओ ने दिया सम्मान

Noida : नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के मद्देनजर स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले सम्मान दिया गया। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने 106 स्वच्छता नायकों सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान शहर के समाजसेवी संगठन और अथॉरिटी के आला अधिकारी मौजूद रहे। 100 लोगों की बनाई टीम
सीईओ कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कूड़ा उठाने के लिए बनाई गई 15 क्यूआरटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जहां पूरा कुड़ा डाला जाता है उन स्थानों को चिन्हित करके ये क्यूआरटी के प्वॉइट बनाए गए है। जहां से कूड़ा उठाया जाएगा। इसमें 100 लोगों की टीम बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह क्यूआरटी अलग-अलग जगह पर खड़ी होंगी। ताकि जहां लोग मनमाने तरीके से कूड़ा फेंकते वहां से तत्काल कूड़ा उठाया जा सके। उन्होंने दावा किया कि कॉल आने पर 10 मिनट के अंदर ही कूड़ा उठ जाएगा। अथॉरिटी का प्रयास है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में प्रथम स्थान प्राप्त करें।सीईओ ने सभी का किया आभार प्रकट
स्वच्छता में सहयोग के लिए फोनरवा, नोएडा एंटरप्रन्योर्स एसोसिएशन, डीडीआरडब्ल्यूए, कोनरवा समेत पांच संगठनों को प्राधिकरण के ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है। साथ ही माहेश्वरी ने नोएडा को साफ सुथरा बनाने में सहयोग करने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में पूरे भारत में नोएडा को प्रथम स्थान पर लाने के लिए सहयोग करने की अपील की है।

अब तक का परफॉर्मेंस
साल 2019 में 150, वर्ष 2020 में 25 वीं रैंक प्राप्त की थी। वर्ष 2021 में नोएडा ने क्लीनेस्ट मीडियम सिटी की उपाधि हासिल की और वर्ष 2022 में नोएडा ने बेस्ट सस्टेनेबल सिटी का खिताब प्राप्त किया। नोएडा ने गार्बेज फ्री शहरों की रैंकिंग में 5 स्टार रैंकिंग अर्जित कर रखी है।यह गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम के दौरान एसीईओ प्रभाष कुमार, ओएसडी इंदु प्रकाश, डा.अविनाश त्रिपाठी, डीजीएम एसपी सिंह, विजय रावल, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, उपाध्यक्ष मौहम्मद इरशाद, राहुल नेययर, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, विजय पाल भाटी, पवन यादव, डीडीआरडब्लूए अध्यक्ष एनपी सिंह, नोवरा अध्यक्ष रजंन तोमर समेत शहर के कई आरडब्लूए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.